विधायक अमर अग्रवाल ने जन चौपाल में किया जनता से सीधा संवाद- भारत संपर्क


बिलासपुर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में दिनांक 30 जुलाई 2025 को नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों — गुजराती समाज भवन, हेमुनगर स्थित सिंधी पंचायत, संस्कार भवन सरकंडा, कान्हा भवन सरकंडा, चंद्रा विकास समिति जबड़ापारा, गायत्री मंदिर विद्यानगर एवं श्री जगन्नाथ मंदिर (उड़िया स्कूल परिसर) — में जन-चौपाल बैठकों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जन-चौपाल का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। इन बैठकों में नागरिकों ने सड़क, नाली, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं निःसंकोच साझा कीं। विधायक श्री अमर अग्रवाल ने प्रत्येक स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित कर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जनसंवाद की इस श्रृंखला में नागरिकों की जागरूक और उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि जनता अब केवल अपेक्षा नहीं रखती, बल्कि विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार भी बनना चाहती है। श्री अमर अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकारें — चाहे केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो या छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार — जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के बीते 11 वर्षों के दौरान जनकल्याण के जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1.5 वर्षों के दौरान जिस जनहितैषी शासन की नींव रखी गई है, उन सबका असर ज़मीनी स्तर पर दिख रहा है। योजनाएं केवल कागज़ों में नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के रूप में दिखाई दे रही हैं।
जन-चौपाल बैठकों में बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, निगम सभापति श्री विनोद सोनी, अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार, भाजपा पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी, वार्ड कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में पूर्वी मंडल के अंतर्गत टिकरापारा गुजराती समाज में वार्ड क्रमांक 39 शहीद भगत सिंह नगर एवं 41 स्वामी विवेकानंद नगर की तथा हेमू नगर सिंधी धर्मशाला में वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर एवं 45 हेमू नगर की जन चौपाल आयोजित हुई जिसमें बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल तथा महापौर पूजा विधानी एवं सभापति विनोद सोनी ने वार्ड वासियों की समस्या सुनी तथा निगम उपायुक्त को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी,मंडल प्रभारी प्रवीण सेनगुप्ता, पूर्व अध्यक्ष निर्मल जीवनानी, महामंत्री शेखर पाल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पार्षद मोती गंगवानी, दिनेश देवांगन, वल्लभ राव, सुब्रत दत्ता, नितिन छाबड़ा, शैलेन्द्र बाजपेई, देवाशीष दत्ता, अभिषेक प्रभाकर, राहुल सिंह,लालटू घोष,रवि घोष, वेंकट राव,राजा गोस्वामी,विवेक दे, संतोष सिंह, संजय देवनाथ , लोकेश्वरी राठौर ,पूजा इंगोले, बरखा चंद्राकर, अर्चना मल्लेवार, आरती हथगेन, नंदिनी चौरसिया सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
Post Views: 8