विधायक भूलना सिंह मरावी ने 17 गोवंश को बूचड़खाने जाने से…- भारत संपर्क

0
विधायक भूलना सिंह मरावी ने 17 गोवंश को बूचड़खाने जाने से…- भारत संपर्क




विधायक भूलना सिंह मरावी ने 17 गोवंश को बूचड़खाने जाने से बचाया – S Bharat News























आशिक खान

प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने खुद रातभर जागकर कर 17नग मवेशियों  को बूचड़खाने  ले जाने से बचा लिया। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि सुरता गांव से कुछ लोग मवेशी लेकर पैदल जंगल के रास्ते निकल रहे हैं। मवेशियों  को कोरिया जिले की सीमा से ट्रकों में भरकर बूचड़खाना ले जाने  की तस्करों की योजना थी। विधायक के प्रयास से तस्कर इसमें  सफल नहीं हो सके और मवेशियों को छोड़कर भाग खड़े हुए।विधायक भूलन सिंह मरावी गौ सेवकों व ग्रामीणों के साथ आधी रात से ही मवेशी  तस्करों की तलाश शुरू की और तड़के करीब 3:30 बजे  प्रेमनगर ब्लॉक के कंचनपुर गांव के चौरी पहाड़ में 17 नग मवेशियों को तस्करों  से छुड़ा लिया गया। इन मवेशियों को ले जा रहे लोग जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए।बताते हैं कि छह-सात लोग इन मवेशियों को लेकर जा रहे थे और गेजी नदी पार कर कोरिया जिले  की सीमा पर ट्रकों में भरकर इन मवेशियों  को बूचड़खाने ले जाने की योजना थी। मवेशियों में 12 नग भैंस,और पांच नग भैंसा शामिल हैं ।विधायक की सक्रियता से छुड़ाए गए इन मवेशियों को भगवानपुर पंचायत को सौंप दिया गया है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। विधायक भूलन सिंह मरावी गौसेवक भी हैं और गौ तस्करी रोकने सक्रिय रहते हैं । उन्होंने सरपंच रहते हुए भी मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने से रोका था। उनकी इस सक्रियता की लोग सराहना कर रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क