एम.एल.ए. कप ओपन स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप 2024- भारत संपर्क

0
एम.एल.ए. कप ओपन स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप 2024- भारत संपर्क




एम.एल.ए. कप ओपन स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप 2024 – S Bharat News























जिला कराटे संघ महासमुंद द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को अग्रसेन भवन बसना में ओपन राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजन किया गया! जिसमे विभिन्न जिलों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया ! उक्त कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय डॉ. सम्पत अग्रवाल विधायक बसना विधानसभा रहे! उक्त प्रतियोगिता में सेको काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों ने भाग लेकर गोल्ड मेडल अर्जित किया अवि यादव 14 वर्ष 45 कि.ग्रां.काता एवं कुमिते (फाईट) गोल्ड मेडल, पलक अनुरागी 14 वर्ष 40 कि. ग्रा. काता एवं कुमिते (फाईट) गोल्ड मेडल, एवं 12 वर्ष 30 कि.ग्रां. में कमल अनुरागी दोनो ही इवेंट काता कुमिते में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है! जिसके लिए बिलासपुर कराटे अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू तथा सेको काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क