विधायक पटेल ने उठाया कटघोरा वन मंडल का मुद्दा- भारत संपर्क

0

विधायक पटेल ने उठाया कटघोरा वन मंडल का मुद्दा

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल ने पहला सवाल प्रेमचंद पटेल ने पूछा। उनका सवाल था कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत वन विभाग ने साल 2023-24 और 2024-25 में कितने कामों की स्वीकृति दी गई। मंत्री केदार कश्यप ने प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि कटघोरा में लगभग 5 हजार 346 काम स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 3 हजार 19 काम पूरे हो गए हैं. 2027 काम प्रगति पर है जो जल्द से जल्द पूरे करा लिए जाएंगे।पटेल ने पूछा कि वन विभाग की तरफ से ही ये काम कराए जा रहे हैं या फिर दूसरे विभागों को भी एजेंसी बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि वन विभाग को ही एजेंसी बनाई गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस्तर की जनजातीय कला-संस्कृति के धरोहर को पुनर्जीवित करने “बस्तर पंडुम” का होगा भव्य आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिना शराब बेचे ही UP सरकार ने कमा लिए 1545 करोड़ रुपए, भर गया सरकारी खजाना! – भारत संपर्क| जीवेश मिश्रा से विजय मंडल तक… नीतीश कैबिनेट के 7 नए लेकिन मंझे चेहरों का…| UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th अर्थशास्त्र…| AFG vs ENG: या तो Win है या फिर Learn है… इंग्लैंड की बड़बोली टीम को ना ज… – भारत संपर्क