महाविद्यालयों में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत- भारत संपर्क
महाविद्यालयों में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत
कोरबा। रामपुर विधानसभा अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालयों में जन भागीदारी के सामान्य परिसर में विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया गया है। विधायक फूलसिंह राठिया ने मनोनित पदाधिकारियों की सूची कलेक्टर को प्रेषित की गई है। जिसके अनुसार स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा के लिए सरमन सिंह कंवर, करतला महाविद्यालय के लिए कन्हैया चौहान, बरपाली महाविद्यालय के लिए कमल सिंह पैकरा, नवीन शासकीय महाविद्यालय रामपुर के लिए श्यामाधार राठिया व नवीन शासकीय महाविद्यालय उमरेली के लिए तरूण कुमार मांझी को विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया गया है। जो महाविद्यालयों से संबंधित बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे।