MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे


(फोटो: mmmut.ac.in)
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) के लिए यह गर्व का पल है. यहां की बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं ने अमेजन (Amazon) जैसी दुनिया की बड़ी आईटी कंपनी में इंटर्नशिप हासिल की है.
इन छात्राओं के नाम हैं, इशिप्ता गुप्ता, भव्या श्रीवास्तव और नंदिनी तिवारी. इनमें से इशिप्ता गुप्ता और भव्या श्रीवास्तव को अमेजन से हर महीने 1 लाख 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. वहीं नंदिनी तिवारी को 50 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. यह इंटर्नशिप कुछ महीनों के लिए होगी, और अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो इन छात्राओं को कंपनी में प्लेसमेंट भी मिल सकती है.
सेलेक्शन प्रोसेस रहा डिफिकल्ट
अमेजन जैसी बड़ी कंपनी में सेलेक्शन आसान नहीं होता. इसके लिए कई राउंड की परीक्षा होती है, जिसमें टेक्निकल स्किल्स, लॉजिकल थिंकिंग, कोडिंग एबिलिटी और इंटरव्यू शामिल होते हैं. इन तीनों छात्राओं ने सभी स्टेजेस में शानदार प्रदर्शन किया और यह मौका हासिल किया.
यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर वी.के. द्विवेदी ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि हमारी छात्राएं लगातार देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में सेलेक्ट हो रही हैं, जो यह साबित करता है कि हमारे इंस्टीट्यूट की एजुकेशन और एंवायरनमेंट हाई लेवल का है.
पहले भी मिली है बड़ी सफलता
इससे पहले, एमएमएमयूटी की ही छात्रा शताक्षी निगम को भी अमेजन से शानदार ऑफर मिला था. उन्होंने बीते समय में अमेजन में ही 1.10 लाख रुपये महीने की इंटर्नशिप की थी. इंटर्नशिप के दौरान उनके प्रदर्शन को देखकर अमेजन ने उन्हें सीधे 45 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी का ऑफर दिया.
छात्राओं की मेहनत और लगन लाई रंग
तीनों छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत की और समय का सही उपयोग किया. रेगुलर प्रैक्टिस, प्रोजेक्ट्स, कोडिंग कम्पटीशन्स में भाग लेने और टीचरों की गाइडेंस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल
इस उपलब्धि से यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी. कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय, फैकल्टी मेंबर्स और साथी छात्रों ने इन छात्राओं को बधाई दी है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कहा कि वे छात्रों के ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए और भी बेहतर ऑपर्च्युनिटीज उपलब्ध कराते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: असम में पंचायत चुनाव के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, रद्द की गईं 11वीं की परीक्षाएं