Mobile Battery Life: आपके फोन के ये फीचर्स हैं ‘विलन’, तेजी से खा जाते हैं बैटरी… – भारत संपर्क

0
Mobile Battery Life: आपके फोन के ये फीचर्स हैं ‘विलन’, तेजी से खा जाते हैं बैटरी… – भारत संपर्क
Mobile Battery Life: आपके फोन के ये फीचर्स हैं 'विलन', तेजी से खा जाते हैं बैटरी लाइफ

स्मार्टफोन बैटरी लाइफImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

हर कोई चाहता है कि फोन ऐसा हो जिसे बस एक बार चार्ज करें तो पूरा दिन साथ निभाए, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते कि हमारी छोटी सी गलतियों की वजह से फोन की बैटरी लाइफ गिरने लगती है. Smartphone Battery Life गिरने के पीछे एक नहीं बल्कि ढेरों कारण हो सकते हैं.

हम आज बात करेंगे Mobile में मिलने वाले कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ के लिए विलेन का काम करते हैं. बहुत से लोग हैं जिन्हें शायद इन फीचर्स के बारे में पता भी होगा, लेकिन कई बार हम लोग पता होने के बावजूद भी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से बैटरी लाइफ पर असर पड़ने लगता है.

High Refresh Rate

स्मार्टफोन में मिलने वाले इस फीचर का डायरेक्ट कनेक्शन बैटरी लाइफ और स्क्रीन के साथ है. एक सेकंड में आप लोगों के मोबाइल की स्क्रीन कितनी बार रिफ्रेश होती है, इसे रिफ्रेश रेट कहा जाता है. फोन 60 हर्ट्ज से 144 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं, सेटिंग्स में जाकर रिफ्रेश रेट को अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

अगर आपने फोन को हाई रिफ्रेश रेट पर रखकर चलाया तो फोन की बैटरी तेजी से गिरने लगेगी. वहीं, कम रिफ्रेश रेट पर फोन की बैटरी लाइफ लंबे समय तक साथ देगी.

Live Wallpapers

फोन में आप स्टैटिक या फिर लाइव वॉलपेपर्स को सेट कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यही लाइव वॉलपेपर्स फोन की बैटरी लाइफ को तेजी से खाने लगते हैं?

Location Service

कई बार हम लोग नेविगेशन के लिए लोकेशन सर्विस को ऑन करते हैं, लेकिन काम हो जाने के बाद फोन में लोकेशन उर्फ जीपीएस सर्विस ऑन ही रह जाती है. बैटरी लाइफ गिरने का एक बड़ा कारण बेवजह जीपीएस का ऑन रहना भी है.

Battery Draining Apps

फोन है तो मोबाइल में ऐप्स भी होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं में से कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जो बैटरी लाइफ को तेजी से गिराने लगते हैं. इस बात का पता लगाने के लिए आप फोन की सेटिंग्स में बैटरी ऑप्शन में जाएं, यहां आपको उन ऐप्स के बारे में पता चल जाएगा जो तेजी से बैटरी लाइफ कम कर रहे हैं.

Bluetooth Enable

कुछ स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं जो फोन में मिलने वाला ब्लूटूथ फीचर काम पड़ने के बाद बंद ही नहीं करते. यही वजह है कि ब्लूटूथ फीचर चलता है और फोन की बैटरी लाइफ को कम कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क