Mobile Internet Save: फोन का डेटा नहीं होगा जल्दी खत्म, बस करनी होगी ये सेटिंग… – भारत संपर्क

0
Mobile Internet Save: फोन का डेटा नहीं होगा जल्दी खत्म, बस करनी होगी ये सेटिंग… – भारत संपर्क
Mobile Internet Save: फोन का डेटा नहीं होगा जल्दी खत्म, बस करनी होगी ये सेटिंग चेंज

Mobile Internet Saving Tricks

आपको डेली का 1 जीबी डेटा मिले या 2 जीबी अगर ये पूरा दिन भी नहीं चल पा रहा है तो अपने फोन में ये सेटिंग कर लें. इसके बाद फोन का डेटा पूरा दिन चलेगा और आप मजे से रील्स या मूवी देख सकेंगे. इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे और इन ऐप्लिकेशन में सेटिंग करनी होगी. यहां जानें कि आप अपने फोन के डेटा को कैसे सेव कर सकते हैं और फोटोज, इंस्टाग्राम और मोबाइल में क्या सेटिंग कर सकते हैं. इंटरनेट को जल्दी- जल्दी खत्म होने से कैसे रोक सकते हैं.

इंटरनेट बचाने के लिए करें ये सेटिंग

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग में जाएं, यहां पर नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऑप्शन पर क्लिक करें, ये ऑप्शन अलग-अलग फोन में अलग नाम से हो सकता है. यहां पर डेटा सेवर मोड सलेक्ट करें, अब डेटा सेवर को इनबेल करदें.

फोटोज ऐप में सेटिंग

ऊपर बताई गई डेटा सेवर ट्रिक फॉलो करने के बाद अपने फोन में फोटोज ऐप ओपन करें. यहां पर अपना प्रोफाइल पर क्लिक करें और सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर बैकअप में जाएं, नीचे स्क्रॉल करें मोबाइल डेटा यूजेज पर क्लिक करें. यहां पर जो पहला ऑप्शन है उसे बंद कर दें.

ये भी पढ़ें

वॉट्सऐप पर करें सेटिंग

ऊपर की दो सेटिंग ठीक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन करें, यहां पर थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाएं. स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें, वेन यूजिंग मोबाइल डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर 4-5 ऑप्शन शो होंगे फोटो, वीडियो तक इन सबको ऑफ कर दें.

फोन की सेटिंग

अपने फोन की सेटिंग में जाएं, यहां पर सर्चबार में डेटा यूजेज लिख कर सर्च करें, ऐडवर्टाइज पर टैप करें, इसके बाद ऐप डेटा यूजेज पर क्लिक करें, यहां पर वो सभी ऐप्स शो हो जाएंगे जो बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको जिन ऐप्स को परमिशन नहीं देनी हैं उन्हें एक-एक कर के बंद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क