“बिलासपुर में दूसरे दिन भी मॉक ड्रिल—सुरक्षा एजेंसियों ने…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 11 मई 2025 — शहर में आपदा प्रबंधन और आतंकी गतिविधियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज दूसरे दिन भी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त निर्देशन में मैग्नेटो मॉल और हाईटेक बस स्टैंड पर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) और कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल (भा.प्र.से.) ने स्वयं इस ड्रिल का निरीक्षण किया और हर गतिविधि पर सतर्क नज़र रखी।

ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने मिलकर रियल-टाइम आपात स्थितियों का अभ्यास किया। मैग्नेटो मॉल में आभासी अग्निकांड और संदिग्ध बैग मिलने की स्थिति को दर्शाया गया, जिसमें आग बुझाने, नागरिकों की सुरक्षित निकासी और बम निष्क्रियता जैसे अहम पहलुओं का अभ्यास हुआ। वहीं, हाईटेक बस स्टैंड में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान, तलाशी, विस्फोटक खोज और भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस किया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़ नियंत्रण, डिजिटल सूचना प्रसारण और संचार तंत्र की कार्यक्षमता को भी परखा। अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपदा के समय आम जनता और प्रशासन के बीच समन्वय को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्त टीमों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास न केवल सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं, बल्कि नागरिकों को भी सतर्क और जागरूक बनाते हैं।

Post Views: 9
