परंपरा के साथ आधुनिकता का मिलन, बिलासपुर की ड्रोन दीदी ने…- भारत संपर्क



बिलासपुर जिले की ड्रोन दीदी तखतपुर ब्लॉक के गांव चक्राकुंड निवासी श्रीमती प्रितमा वस्त्रकार और मस्तूरी ब्लॉक के गांव पोड़ी सीपत निवासी सुश्री सीमा वर्मा ने आधुनिकता और परंपरा के संगम की मिसाल पेश करते हुए ड्रोन की पूजा कर हरेली तिहार मनाया। खेती के इस नए साथी को नमन कर ड्रोन दीदियों ने संदेश दिया अब खेती में टेक्नोलॉजी से हरित क्रांति का आगाज़ होगा।

Post Views: 1