वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…

0
वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…
वोट चोरी से PM बने 'मोदी', लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य...पढ़ें, बिहार सियासत की बड़ी खबरें

पीएम मोदी, सीएम नीतीश, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)

बिहार में इन दिनों चुनावी माहौल में जमकर उठा-पटक देखने को मिल रही है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सांसद संजय यादव ने शनिवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने हलफनामा दायर कर के कह दिया है कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी से बने हुए प्रधानमंत्री हैं. वहीं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि ‘लालटेन राज’ में बिहार दुर्दशाग्रस्त था, चारों तरफ अंधेरा पसरा रहता था. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

1- वोट चोरी से पीएम बने हैं मोदी जी: आरजेडी

आरजेडी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पार्टी के सांसद संजय यादव ने शनिवार को नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने हलफनामा दायर कर के कह दिया है कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी से बने हुए प्रधानमंत्री है और वोटों की चोरी से बनी हुई ये डबल इंजन सरकार है. इस हलफनामे में बिहार की जनता ने यह भी कह दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं. आज तो यह साबित हो गया कि बिहार आ कर प्रधानमंत्री ने जनता के उसी हलफनामे पर स्वयं हस्ताक्षर कर दिए हैं.

संजय यादव ने कहा कि मैं ये बातें प्रधानमंत्री के इस बयान के आधार पर कह रहा हूं कि खुद प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि बिहार में घुसपैठिये घुस गये हैं. जरा सोचिये कि 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. कुछ समय को छोड़ दें तो बिहार में 20 साल से उनकी सरकार है. इसके बावजूद अगर घुसपैठिये आ गये हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप कमजोर, नाकाबिल हैं. आपको गवर्नेंस की समझ तक नहीं है. आखिर बिहार में कहां से घुसपैठिये आ गये? अगर आ गये तो उसके दोषी सिर्फ और सिर्फ आप हैं.

2- लालटेन राज’ में दुर्दशाग्रस्त था बिहार: संतोष सुमन

हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि ‘लालटेन राज’ में दुर्दशाग्रस्त था बिहार, चारों तरफ अंधेरा पसरा रहता था. बड़ी मुश्किल से बिहार उजाले की ओर आया है. यह विकास और विश्वास का उजाला है. सुमन ने कहा कि गयाजी की पावन धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास और जल आपूर्ति से जुड़ी 13 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उपहार देकर ‘विकसित बिहार-विकसित भारत’ के संकल्प को साकार किया. संकल्प और सपने जब एक साथ चलते है तो एक नया इतिहास बनता है. आज बिहार इतिहास बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

3- पटना में 26 अगस्त को ‘यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 26 अगस्त को यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इस कॉन्क्लेव को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे. बिहार भाजयुमो के अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ज्ञान भवन में 26 अगस्त को 11.00 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा छात्र भाग लेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान छात्रों को संबोधित करेंगे और नए भारत के निर्माण को लेकर उनकी सहभागिता की आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे.

4- वाल्मीकिनगर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन

शनिवार को वाल्मीकिनगर में आयोजित एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यही वह पावन भूमि है, जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंककर अंग्रेजों को घुटनों पर लाने का कार्य किया था. उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है, जहां से एनडीए ने जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की और पूरे प्रदेश में उसे अपार सफलता प्राप्त हुई. अब इसी धरती से एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो रही है, जो निस्संदेह 2025 में 225 और फिर से नीतीश के संकल्प को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगी.

5- बांग्लादेशी घुसपैठ का झूठा प्रचार, नाकामी पर पर्दा डालने की साजिश

भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गया में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि बिहार में चल रहे एसआईआर के तहत अब तक एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा नहीं गया है. फिर भी प्रधानमंत्री बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां एसआईआर के नाम पर प्रवासी मजदूरों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, वहीं मोदी जी झारखंड चुनाव की तरह बांग्लादेशी घुसपैठ का हौवा खड़ा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. हकीकत यह है कि अब तक घुसपैठ का एक भी प्रमाण सामने नहीं आया है. इसके बावजूद सरकार दुष्प्रचार में लगी है. यह पूरी कवायद लोगों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है.

6- इंडियन इंकलाब पार्टी अब इंडियन इंक्लूसिव पार्टी

बिहार की चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे इंडियन इंकलाब पार्टी ने अपने नाम में बदलाव कर दिया है. दरअसल इंडियन इंकलाब पार्टी ने अपने नाम में बदलाव चुनाव आयोग के निर्देश पर किया है. पार्टी के सुप्रीमो आईपी गुप्ता ने शनिवार को बताया कि इंकलाब शब्द से जुड़े बिहार में अन्य राजनीतिक दल भी हैं. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे उनकी पार्टी के लिए अन्य नाम को लेकर के सुझाव मांगा था. इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग को तीन नाम भी सुझाए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से अब उनकी पार्टी का नाम इंडियन इंक्लूसिव पार्टी कर दिया गया है. उनका कहना था कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इसी नाम के बैनर के लिए मैदान में उतरेगी और अपना दम दिखाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क