11,000 करोड़ के संपत्ति विवाद में उलझा मोदी परिवार, ललित…- भारत संपर्क

0
11,000 करोड़ के संपत्ति विवाद में उलझा मोदी परिवार, ललित…- भारत संपर्क
11,000 करोड़ के संपत्ति विवाद में उलझा मोदी परिवार, ललित बोले-मां ने भाई समीर की पिटाई कराई

ललित मोदी और उनके छोटे भाई समीर मोदी

कुछ समय पहले तक मीडिया की सुर्खियों में संपत्ति को लेकर बाप-बेटे की लड़ाई (रेमंड के गौतम सिंघानिया और विजयपत सिंघानिया) छाई हुई थी. अब इस कड़ी में नया नाम के.के. मोदी परिवार का जुड़ गया है. आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी का कहना है कि उनके भाई समीर मोदी पर उनकी मां बीना मोदी ने शारीरिक हमला कराया है. ये इतना घातक रहा है कि उनके भाई का हाथ अब हमेशा के लिए टूट गया है.

के.के. मोदी की 2019 में हुई मौत के बाद से ही मोदी एंटरप्राइजेज ग्रुप में सब कुछ सामान्य नहीं है. करीब 11,000 करोड़ रुपए के इस कारोबारी घराने में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के मद्देनजर अब समीर मोदी का अपनी मां बीना मोदी पर पिटाई कराने का आरोप सामने आया है. आखिर क्या हुआ समीर मोदी के साथ?

ये भी पढ़ें

गॉडफ्रे फिलिप्स की बोर्ड मीटिंग

मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स की कमान इस समय बीना मोदी के पास है. उनके बड़े बेटे ललित मोदी इस समय लंदन में हैं, जबकि उनके छोटे बेटे समीर मोदी ने आरोप लगाया है कि जब वह कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शामिल होने पहुंचे, तो उनकी मां ने अपने सुरक्षाकर्मी से उन पर शारीरिक हमला कराया है. गॉडफ्रे फिलिप्स का मुख्य बिजनेस सिगरेट का है, जबकि वह कई और सेक्टर में भी काम करती है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि 30 मई को वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) की बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनकी मां बीना मोदी के पीएसओ (सुरक्षाकर्मी) ने उन्हें भाग लेने से रोका और हमला करके उन्हें ‘गंभीर रूप से घायल’ कर दिया.

हमले का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध

तीन पन्नों की शिकायत में उन्होंने कहा, ”यह हमला लालच के कारण और मुझे मेरे अधिकारों, मेरी विरासत से वंचित करने और मुझे जान से मारने या अपनी शर्तों पर समझौता करने के इरादे से किया गया था.”

उन्होंने पुलिस से इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उनका दावा है कि हमले का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है और इसे नष्ट किए जाने से पहले तुरंत जब्त किया जाना चाहिए.

हालांकि इस मामले पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की ओर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. के. के. मोदी परिवार के सदस्य इस समय 11,000 करोड़ रुपए के कारोबारी साम्राज्य को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं.

ललित मोदी ने ट्वीट की भाई की तस्वीर

इस बीच ललित मोदी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर अपने भाई समीर मोदी की घायल अवस्था की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा है, ”अपने छोटे भाई को इस हालत में देखकर दिल टूट गया. एक मां (बीना मोदी) का अपने बेटे (समीर मोदी) को उसके सुरक्षाकर्मियों से इस तरह पिटवाया जाना कि उसका हाथ संभवतः हमेशा के लिए खराब हो जाए, यह चौंकाने वाला है. उसका एकमात्र पाप यह था कि वह बोर्ड मीटिंग में भाग लेना चाहता था. बोर्ड के सभी सदस्य इस जघन्य अपराध के दोषी हैं. मेरा दिल मेरे भाई के साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क