सरकार के बजट में मोदी की गारंटी विधायक अमर अग्रवाल के…- भारत संपर्क

बिलासपुर । भाजपा सरकार के आज 143 करोड़ के बजट को लेकर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिग दुआ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि आज सरकार ने जो बजट सदन में पेश किया है वह लोक हितकारी जनकल्याणकारी, विकास कार्य तथा आम जनों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है ,जिसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह मिल का पत्थर साबित होगा। पहली बार सरकार के बजट में ग्रामीण विकास के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य बेहतर शिक्षा और विकास के साथ ही मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए सिम्स के नए भवन के लिए 776 करोड़ का बजट में प्रावधान रखा गया है । राज्य सरकार के बजट में बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक बड़ी राशि बजट में पारित की गई है । हमारा बिलासपुर शहर अब महानगर और अग्रसर हो रहा है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिग दुआ ने कहा है कि शहर विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में हमारा शहर स्मार्ट की ओर बढ़ रहा है ।

सिम्स का विस्तार होने जा रहा है और संभाग के हजारों मरीजों को आने वाले समय में बेहतर सुविधा का मिलेगा। हमारी सरकार ने जो आज बजट पेश किया है वह मोदी की गारंटी वाला बजट है और युवाओं ,महिलाओं किसानों आवास योजना परिवारों के लिए यह बजट लाभदायक होगा । जिसमें युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन हब बनाने तथा साथ ही आवास गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने का प्रस्ताव बजट में पारित है। अमरजीत ने शहर विधायक अमर अग्रवाल के प्रति भी आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने जो कहा उसे कर दिखाया और आज के प्रदेश सरकार के बजट में मोदी की गारंटी की पूरी झलक दिखाई दे रही है। यह बजट हमारे प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
error: Content is protected !!