पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क

पाकिस्तान से मैच पर बोले सिराज (Photo: PTI)
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में मुकाबला रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की टक्कर फिर से चर्चा में है. 20 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला WCL मैच रद्द हुआ तो 21 जुलाई को मैनचेस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से उस पर सवाल भी कर लिया गया. सिराज से जितना सीधा सवाल हुआ, उसका उतना ही सटीक उन्होंने जवाब भी दे दिया. सिराज से सवाल था कि क्या पाकिस्तान से भारत को मैच खेलना चाहिए?
जैसा सवाल, सिराज का उतना करारा जवाब
मोहम्मद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैनचेस्टर टेस्ट से जुड़े सवालों का जवाब देने आए थे. ऐसे में उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि उन्हें एक ऐसे सवाल के बाउंसर का भी सामना करना पड़ेगा. लेकिन, जब वो बाउंसर आया तो उन्होंने उसे हैंडल भी बहुत अच्छे से किया. सिराज ने पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब सिर्फ 6 शब्दों में दिया.

पाकिस्तान से मैच वाले सवाल पर क्या बोले सिराज?
अब सवाल है कि मोहम्मद सिराज ने कहा क्या है? मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज से पूछा गया कि पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं? उन्हें ये भी जानकारी दी गई कि WCL में भारत-पाक मैच रद्द हो गया क्योंकि 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे? सिराज ने इन सारे सवालों को सुनते हुए बस इतना कहा कि- मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं?
मैनचेस्टर टेस्ट में सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन-अप की मोहम्मद सिराज मजबूत कड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वो सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 3 टेस्ट में 32 की औसत से 6 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं. सिराज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भी रहेगी, जहां भारत के लिए जीत बेहद जरूरी हैं. इंग्लैंड से 5 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क