मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क

0
मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले सिराज (Photo: PTI)
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड पर एक और हार से दो-चार होना पड़ा है. इस बार उसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया है. सनराइजर्स पर गुजरात की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने, जिन्होंने मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच बनकर सिराज ने पोस्ट प्रजेंटेशन में कई मुद्दों पर बात की. उसी दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने की घटना के भी बारे में बताया.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर दुखा था सिराज का दिल
6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेले मैच के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन ना होने को लेकर सवाल हुआ, जिसका उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. सिराज ने कहा कि मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने की घटना को पचा पाना आसान नहीं रहा. काफी दिल दुखा था. लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला. ये समझाया कि अभी काफी कुछ है जो करना है. सिराज ने कहा कि उन्होंने अपने माइंडसेट और फिटनेस पर काम करना शुरू किया.
टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने पर…
सिराज ने आगे कहा कि जब टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होता तो माइंडसेट को बनाए रखना मुश्किल होता है. लेकिन, मैंने खुद को संभाला और IPL की तैयारियों में भी जुट गया. सिराज ने IPL 2025 में अपनी सफलता को लेकर कहा कि जब आप कुछ करने का प्लान करते हैं और वो एकदम से हो जाए तो फिर आप टॉप पर होते हैं. गुजरात टाइटंस के पेसर ने माना कि उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है.
ये भी पढ़ें

परिवार के सामने IPL करियर का बेस्ट प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जो कि उनके आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन हैं. दूसरी बड़ी बात कि ये धांसू प्रदर्शन सिराज ने अपने होम ग्राउंड पर यानी हैदराबाद में किया है. सिराज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भले ना हों लेकिन वो वैसे रहने वाले हैदराबाद के ही हैं. तीसरी और आखिरी बड़ी बात सिराज के परफॉर्मेन्स की ये रही कि उसे उन्होंने अपने परिवार के सामने अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…