मोहम्मद शमी ने 15 साल बाद लगाया इस चीज को हाथ, BCCI ने शेयर किया Video – भारत संपर्क

0
मोहम्मद शमी ने 15 साल बाद लगाया इस चीज को हाथ, BCCI ने शेयर किया Video – भारत संपर्क

शमी ने 15 साल बाद उड़ाई पतंग (फोटो-पीटीआई)
स्टार बॉलर मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उनकी वापसी 26 महीने बाद हो रही है. मोहम्मद शमी 22 जनवरी, बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसमें शमी का खेलना भी लगभग तय है. इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी से पहले मोहम्मद शमी पतंगबाजी करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने बताया कि 15 साल के बाद उन्होंने पतंग उड़ाई है. BCCI ने अपने एक्स एकाउंट पर पतंग उड़ाते शमी का वीडियो शेयर किया है. इसमें शमी पतंगबाजी, इंजरी, कमबैक को लेकर भी ढेर सारी बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.
15 साल बाद शमी ने की पतंगबाजी
मोहम्मद शमी अपनी धाररदार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस बार वे बॉलिंग छोड़कर पतंग उड़ाते हुए दिखे. BCCI ने एक्स पर शमी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘कठिन समय और लंबे इंतजार के बाद, वह ब्लूज में वापस आ गया है’. वीडियो की शुरुआत में पतंगें नजर आ रही हैं. इसके बाद मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते हुए और अपने दांतों से मांझा भी काटते हुए दिखे. वीडियो में शमी कह रहे हैं, ‘पतंग उड़ाए हुए बहुत टाइम हो गया. पतंग उड़ाए 15 साल के आस-पास हो गए हैं. क्योंकि जब घर से निकले उसके बाद पतंग उड़ाने को मिली ही नहीं. इसके बाद बॉल ही बॉल हाथ में आई है’. शमी ने आगे कहा कि, लेकिन वो पतंग उड़ाना अच्छे से जानते हैं. शमी के मुताबिक पतंग उड़ाने में भी क्रिकेट की तरह बैलेंस बनाना पड़ता है.
गेंदबाजी और पतंगबाजी के बैलेंस पर कही ये बात
शमी ने आगे कहा कि गेंदबाजी और पतंगबाजी दोनों में बैलेंस बनाना जरुरी है. भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा, ‘अगर आप क्रीज पर सेट हुए तो रन बनाओगे. बॉलिंग में सेट हुए तो विकेट मिलेंगे. रिदम जरूरी है. हर चीज का एक फ्लो है. जो भी है लेकिन गेंदबाजी के हिसाब से आपकी बॉडी, फिटनेस, स्किल और माइंडसेट ये सब चीजें बहुत जरूरी है. ऐसे ही पतंग का भी बैलेंस है’.

After testing times & a long wait, he is back to don the blues 💙
For Mohd. Shami, it’s only “UP & UP” 👆🏻 from here on
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
मांझा हो, बॉल हो या गाड़ी की ड्राइविंग हो…’
शमी ने आगे कहा, ‘देखो मांझा हो, बॉल हो या गाड़ी की ड्राइविंग हो आप मजबूत हो, आपको खुद पर भरोसा है तो मुझे नहीं लगता कि आपको कुछ फर्क नजर आएगा. पतंग मैं 15 सालों बाद उड़ा रहा हूं, पतंग अच्छे से उड़ रही है. आपको किसी भी काम को करने के लिए कॉन्फिडेंस होना चाहिए. जब आपके रन बन रहे होते हैं विकेट आते हैं तो सब आपके साथ होते हैं. लेकिन असली टेस्ट आपके बुरे समय में होता है कि कौन आपके साथ है, कौन आपके साथ खड़ा है’.
चोट के बाद शमी को दौड़ने में लगता था डर
शमी ने आगे ये भी बताया कि इंजरी के बाद उन्हें दौड़ने में डर लगता था. तेज गेंदबाज ने कहा, ‘एक साल का इंतजार किया. एक साल हार्ड वर्क किया. डर रहता था भागने में भी कि क्या होने वाला है क्या नहीं. बहुत ही मुश्किल है किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फ्लो से इंजर्ड होकर वापस NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) जाकर रिहैब करना और वापस आना. मुझे लगता है कि जब आप इंजरी से वापसी करते हो तो और मजबूत होकर आते हो. क्योंकि आपको मेंटली स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है. आप मेहनत करोगे तो आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा. चोट लगती है तो अपने देश के लिए अपनी टीम के लिए कमबैक करना चाहिए. लड़ते रहिए बढ़ते रहिए’. इसके बाद शमी वीडियो में टीम इंडिया के साथ मैदान पर बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व महापौर स्व उमाशंकर जायसवाल के पुत्र महेंद्र जायसवाल ने…- भारत संपर्क| गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में भतीजे की हुई द… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एसपी रजनेश सिंह द्वारा अपने ही कार्यालय…- भारत संपर्क| मोहम्मद शमी ने 15 साल बाद लगाया इस चीज को हाथ, BCCI ने शेयर किया Video – भारत संपर्क| Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क