मोहिनी दुबे हत्याकांड: रिटायर्ड IAS की पत्नी के हत्यारों की पुलिस से मुठभेड… – भारत संपर्क
पुलिस की मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश और उसके भाई रवि ने रिटायर्ड पत्नी के हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई यूपी क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की है. मंगलवार को लखनऊ की गाजीपुर पुलिस और दोनों आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पकड़ने गई थी. तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी. दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. लखनऊ के इंदिरा नगर में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
स्कूटी से भागते हुए नजर आए थे आरोपी
इस हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों को पकड़ने के पुलिस ने करीब शहर के 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी हत्या करने के बाद नीली स्कूटी से भागते हुए नजर आए थे. आज हुई गिरफ्तारी के बाद उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे दोनों संदिग्ध
लखनऊ में मोहिन दुबे की हत्या के एक दिन बाद ही रविवार को दो संदिग्ध स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे. इनमें से एक संदिग्ध हेलमेट पहने हुआ था. दूसरा आरोपी स्कूटी में पीछे बैग को लिए बैठा हुआ था. ये सीसीटीवी तस्वीर पड़ोस में लगे कैमरों से निकाली गई थी, जो कि तस्वीर साफ दिख नहीं रही थी. इसके साथ ही सीसीटीवी की दूसरी तस्वीर भी सामने आई थी. कैंट इलाके के पास लगे सीसीटीवी में उनके चेहरे साफ दिखाई दे रहे थे.