वनपीस आउटफिट में मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लगाई आग, फैंस बोले-नजर न लगे बस – भारत संपर्क


मोनालिसा की लेटेस्ट तस्वीरें
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अंतरा बिश्वास को उनके फैंस मोनालिसा के नाम से भी जानते हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वनपीस पहना है और मोनालिसा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगाने का काम कर रही हैं.
मोनालिसा की लेटेस्ट तस्वीरें किसी इवेंट की हैं जिसमें वो क्रीम कलर का वनपीस आउटफिट पहनी हैं. ये तस्वीर कहां कीं हैं और फैंस इस तस्वीर पर क्या कमेंट्स कर रहे, आइए जानते हैं.
मोनालिसा की लेटेस्ट तस्वीरें हैं कमाल
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर करीब 10 तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पिछली रात, हंगामा ओटीटी की ग्रैंड सक्सेस पार्टी पर…मेरी नई सीरीज जुड़वा जाल के लिए अब इंतजार नहीं होता…जल्द आ रहा है हंगामा ओटीटी, हंगामा प्ले पर. थैंक्यू मेरे दोस्तों और फैंस, आपने हसरतें, रात्रि के यात्रि 2 और धप्पा जैसे शोज को इतना प्यार देने के लिए.’
इस पोस्ट के जरिए मोनालिसा ने अपनी आने वाली सीरीज ‘जुड़वा जाल’ की अनाउंसमेंट की है. हंगामा ओटीटी की सक्सेस पार्टी में मोनालिसा ने वन पीस पहना था, और सिंपल लुक लिया था. मोनालिसा के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘आपने अब तक जितनी ड्रेस पहनी उनमें से ये सबसे बेस्ट है, बस नजर ना लगे.’ वहीं ज्यादातर फैंस ने इसपर आग लगने वाली और हार्ट इमोजी ही भेजी है.
ओटीटी पर भी छा गई हैं मोनालिसा
42 साल की मोनालिसा ने ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर ही किया है. फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस भी मोनालिसा ने कई फिल्में की हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी टेलीविजन पर भी काम किया है. मोनालिसा के फेमस टीवी सीरियल्स में ‘नजर’, ‘बेकाबू’ और ‘शमशान की चंपा’ के नाम लिस्टेड हैं. मोनालिसा ने अब ओटीटी पर भी अपनी पहचान बना ली है. उनकी पॉपुलर वेब सीरीज में ‘हसरतें’, ‘धप्पा’, ‘रात्रि के यात्रि’, ‘अनकही दास्तां’ और ‘नमक इश्क का’ जैसे हिट नाम शामिल हैं. अब फैंस को मोनालिसा की आने वाली सीरीज ‘जुड़वा जाल’ का इंतजार है.