पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क


Jio 601 PlanImage Credit source: Freepik/File Photo
Reliance Jio के पास सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध है, लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा धांसू प्लान खोजकर लाए हैं जो कम कीमत में अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रहा है. इस प्लान की कीमत केवल 601 रुपए है, इस प्रीपेड प्लान को आप खुद के लिए या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं.
Reliance Jio Prepaid Plan
ये Jio Prepaid Plan बेशक Unlimited 5G Data के साथ आता है लेकिन इस प्लान के साथ एक शर्त भी है जिसको मानना जरूरी है. कौन सी शर्त है और इस प्लान के साथ कौन-कौन से फायदे दिए जा रहे हैं. आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं. रिलायंस जियो के मुताबिक, 601 रुपए वाला ये प्रीपेड प्लान नॉन-5जी प्लान को अनलिमिटेड 5G प्लान में अपग्रेड करता है.

(फोटो- जियो)
Jio 601 Plan: ये है शर्त
इस प्लान के साथ शर्त बस इतनी है कि आप खुद या फिर जिस किसी के लिए भी 601 रुपए वाला वाउचर लेना चाहते हैं उनके पास 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा वाला प्लान होना चाहिए. इस शर्त से ये बात तो साफ है कि 601 रुपए वाले प्लान का बेनिफिट उन लोगों को नहीं मिलेगा जिनके नंबर पर 1 जीबी डेटा वाला प्लान चल रहा है या फिर जिन लोगों ने 1899 रुपए वाला प्लान लिया हुआ है. 601 रुपए खर्च करने पर रिलायंस जियो की ओर से आपको 12 वाउचर्स मिलेंगे, हर महीने का एक वाउचर.

(फोटो- जियो)
ऐसे खरीदें 601 रुपए वाला वाउचर
- 601 रुपए वाला वाउचर लेने के लिए आपको पर जाना होगा.
- इसके बाद आप खुद का नंबर या जिसे किसी को वाउचर गिफ्ट करना चाहते हैं उनका जियो नंबर डालकर एंटर करें.
- जैसे ही आप पेमेंट करते हैं 601 रुपए वाला ये वाउचर एक्टिव हो जाएगा.
ऐसे मिलेगा फायदा: वाउचर रिडीम करने के लिए माय जियो ऐप खोलें और फिर वाउचर सेक्शन में जाकर वाउचर रिडीम करें और अनलिमिटेड 5जी डेटा लुत्फ उठाएं.