ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, हाथियों ने उखाड़ा विशालकाय पेड़- भारत संपर्क
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, हाथियों ने उखाड़ा विशालकाय पेड़
कोरबा। हाथी किसानों की फसल को तो चौपट कर ही रहे हैं, जंगल के पेड़ों को भी जद में ले रहे हैं। ड्रोन कैमरे से निगरानी में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के कापा नवापारा में हाथियों का दल विरचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने पिछले दो दिनों के दरम्यान 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर बड़ी मात्रा में धान की फसल को रौंद दिया है। जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में मौजूद हाथी की निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार कराई जा रही है। वन अमले के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे हाथियों ने गुस्से में एक विशाल पेड़ को उखाड़ दिया। पास पड़े मिट्टी के साथ हाथी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाथियों का दल लगातार कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज में डेरा जमा कर जंगल में मूवमेंट कर रहा है।