Monsoon Care Tips: मानसून में न पहनें भीगे कपड़े, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान |…

0
Monsoon Care Tips: मानसून में न पहनें भीगे कपड़े, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान |…
Monsoon Care Tips: मानसून में न पहनें भीगे कपड़े, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

गीले कपड़े पहने रखने के नुकसानImage Credit source: Uniquely India/photosindia/Getty Images

मानसून में बारिश किसी भी वक्त हो जाती है. ऐसे में ऑफिस जाते वक्त या कहीं काम के लिए निकलते ही बारिश होने की वजह से गीले हो जाना लाजमी है. कुछ लोग इस मौसम में या तो बरसाती या फिर छाते का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी फिक्र के घर से निकल जाते हैं. ऐसे में वो बारिश में गीले होकर पूरे दिन रह जाते हैं. इससे उनको कई सारी समस्याएं हो सकती है. वहीं बारिश में धूप न निकलने की वजह से कपड़े भी अच्छे से सूख नहीं पाते हैं. इस भीगे हुए कपड़े को पूरे दिन पहने रहने की वजह से आपको कई सारी समस्याएं हो सकती है. इसलिए बारिश में कभी भी गीले कपड़े पहने रखने की गलती न करें. इस मौसम में कोशिश करें कि आप अपने बाग में एक्सट्रा कपड़े जरूर रखें.

बारिश के मौसम में कपड़े जल्दी सूख नहीं पाते हैं. ऐसे में जल्दबाजी में अक्सर लोग गीले कपड़े ही पहन लेते हैं. गीले कपड़े लंबे समय तक पहने रहने से स्किन संबंधित समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं अगर आप गीले अंडर गार्मेंट्स पहन लेते हैं तो इससे आपको इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. आइए जानते हैं ज्यादा वक्त तक गीले कपड़े पहने रखने से क्या नुकसान होते हैं.

भीगे कपड़े पहने रहने से होते हैं ये नुकसान

संक्रमण का खतरा

बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़े पहने रखने की वजह से इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. गीले होने की वजह से शरीर का प्राकृतिक तापमान ठंडा हो जाता है, जिस वजह से लोगों को बुखार, सर्दी- जुकाम इस मौसम में ज्यादा होने का डर रहता है. बारिश के मौसम में सर्दी- जुकाम जैसे संक्रमण काफी आसानी से फैलता है. इसलिए गीले कपड़ों को तुरंत बदल लेना चाहिए.

वैजाइनल इंफेक्शन

गीले अंडरगार्मेंट्स पहनने की वजह से आपको वैजाइनल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. इसकी वजह से आपको इंटिमेट एरिया में रैशेज, जलन, खुजली जैसी समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमीयुक्त एरिया में बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं, ऐसे में उस जगह पर रैशेज या दाने हो जाते हैं. फिर इसमें खुजली होने लगती है. इसलिए ऐसा होने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए. इलाज में देरी करने पर संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है.

निमोनिया का रहता है खतरा

बारिश के मौसम में बच्चे खेलने और भीगने की जिद करते हैं. ये थोड़ी देर के लिए तो सही है लेकिन ज्यादा देर तक अगर बच्चे गीले कपड़ों में रहते हैं तो निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?