Monsoon Pet Care Tips: मानसून में कैसे रखें अपने पालतू जानवर का ख्याल, ये टिप्स…

0
Monsoon Pet Care Tips: मानसून में कैसे रखें अपने पालतू जानवर का ख्याल, ये टिप्स…
Monsoon Pet Care Tips: मानसून में कैसे रखें अपने पालतू जानवर का ख्याल, ये टिप्स आएंगी काम

मानसून में कैसे रखें पालतु जानवरों का ख्यालImage Credit source: Getty

मानसून का मौसम भले ही ठंडक और सुकून लेकर आता है, लेकिन पालतू जानवरों के लिए यह कई तरह की परेशानियां भी खड़ी कर सकता है. लगातार बारिश, मिट्टी में गंदगी, बैक्टीरिया और कीड़े-मकौड़ों की बढ़ती संख्या न केवल उनके स्वास्थ्य पर असर डालती है, बल्कि उनके मूड और व्यवहार में भी बदलाव ला सकती है. इस मौसम में त्वचा संबंधी संक्रमण, गीला और बदबूदार फर, खाने की गड़बड़ी और सैर के समय की दिक्कतें आम हो जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि मानसून के दौरान पालतू जानवरों की देखभाल में विशेष सावधानी बरती जाए.

अगर आपके पास भी कोई पालुत जानवर है तो मानसून में आपको उसका खास ख्याल रखने की जरूरत है. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं हैं कुछ जरूरी और आसान टिप्स, जिनसे आप अपने डॉगी या कैट को मानसून में भी खुश, हेल्दी और एक्टिव रख सकते हैं.

पालतू जानवर को सूखा और साफ रखें

बसे पहले तो अपना पालुत जानवर को बारिश में भीगने से बचाएं. क्योंकि बारिश में भीगने के बाद जावरों का फर गीला और बदबूदार हो सकता है. फर गीला रहने से उन्हें फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. ऐसे में जब भी बाहर से आएं, तो उन्हें तौलिये से अच्छे से पोछें. जरूरत पड़ने पर ड्रायर का इस्तेमाल करें और फर को सूखा रखें.

खाने-पीने में रखें साफ-सफाई

बारिश के मौसम में चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं. ऐसे में जानवरों का फूड ज्यादा समय के लिए निकालकर न रखें. हमेशा अपने पालतु जानवर को फ्रेश खाना दें. साथ ही उनके खाने के बर्तन को भी दिन में 2-3 बार धोएं या फिर बदलें. कोशिश करें कि पालतू जानवर स्ट्रीट से कुछ भी न खाएं, क्योंकि इस मौसम में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है.

N Pet Care Tips

पैरों की सफाई जरूर करें

बारिश के मौसम में अक्सर पार्क में या सड़क पर कई तरह के बरसाती कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं और जब आप उन्हें बाहर ले जाते हैं तो वो कीड़ें उनके पैरों में भी चिपक सकते हैं. या गंदे पानी में पैर जा सकता है, जो संक्रमण को बढ़ाता है. ऐसे में जब भी आप अपने पालतु जानवर को बाहर लेकर जाएं तो वापस आने के बाद उनके पैरों की सफाई जरूर करें. उनके नाखून और पंजों की रेगुलर जांच करें.

आरामदायक और सूखी जगह दें

मानसूम में नमी बढ़ जाती है, ऐसे में जानवरों की बैठने की जगह पर भी नमी आ जाती है और उसमें बदबू तक आ सकती है. इसलिए बरसात के मौसम में हमेशा अपने जावनर को सोने के लिए सूखी जगह दें. उनका बिस्तक साफ और सूखा रखें. साथ ही हफ्ते में कम से कम एक बार बिस्तर धोकर धूप में सुखाएं.

रेगुलर हेल्थ चेक और वैक्सीनेशन

मानसून में फंगल इंफेक्शन, डायरिया और स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं आम हैं. इसलिए रेगुलर तौर पर अपना पालतु जानवर को डॉक्टर से चेकअप कराते रहें और सभी जरूरी वैक्सीनेशन समय पर करवाएं. अगर कोई लक्षण दिखे तो लापरवाही न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट| Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क