नयी अंदाज में, मोर छंइहा भुईया 2 – एक नयी धमाकेदार फिल्म 24…- भारत संपर्क

0

नयी अंदाज में, मोर छंइहा भुईया 2 – एक नयी धमाकेदार फिल्म 24 साल बाद 24 मई को होगी रिलीज, फिल्म बनाने वालों को बैंक फायनेंस का हो प्रावधान, अनुज शर्मा के विधायक बनने के बाद छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में जगी उम्मीद : सतीश जैन

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब तक जितनी भी सरकारें रही हैं उनमें से सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टैक्स फ्री किया था। बाकी अभी तक किसी भी सरकार ने छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर ध्यान नहीं दिया है, जबकि छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा देने व प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार को गंभीर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने वालों के लिए बैंकों से फायनेंस का प्रावधान कराना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनुज शर्मा के बनने के बाद छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में उम्मीद की किरण जागी है। उक्त बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित मोर छंइया भुंईया 2 के निर्माता निर्देश सतीश जैन ने कही। श्री जैन ने फिल्म के सबंध में बताया कि 24 साल बाद मोर छंइया भुंईया के रूप में फिर नया धमाका होने जा रहा हे। तकनीकी रूप से यह फिल्म अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपराओं को गूथ कर गांव व शहर के रहन-सहन तथा पुराने तथा नये जेनेशन के भावनाओं को दिल की गहराईयों में पिरोकर सजाया है। फिल्म में 8 गाने हैं। फिल्म में मुख्य नायक मन और दीपक साहू हैं। नायिक एलसा घोष और दीक्षा जायसवाल हैं। पुष्पेन्द्र सिंह, नीति ग्वाला, क्रांति दीक्षित और धर्मेन्द्र चौबे ने खलनायक की भूमिका निभाई है। श्री जैन ने कहा कि यह फिल्म सीनेमा घरों में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। आगामी शुक्रवार को प्रदेश भर के सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज होगी। प्रेसवार्ता में फिल्म के नायक और नायिका भी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क