मुरादाबाद: सपा विधायक से ही खाली करा लिया बंगला, 15 करोड़ है कीमत; अवैध कब्… – भारत संपर्क

0
मुरादाबाद: सपा विधायक से ही खाली करा लिया बंगला, 15 करोड़ है कीमत; अवैध कब्… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके के कंपनी बाग के पास कंपोनेंट स्कूल के बराबर बने नगर निगम के दो भवनों को खाली कराया गया है. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भवनों को खाली करवाया. नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा लगातार जमीनों पर किए गए कब्जों को मुक्त करवाया जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक से भी आवंटिक किए गए भवन को खाली कराया गया है.
मुरादाबाद जिले में नगर निगम की टीम पुलिस बल व नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक समरपाल सिंह के नाम से आवंटित आवास पर पहुंची थी. जिसमें एक भवन भूतल पर विधायक समरपाल सिंह और उससे ऊपर निर्मित एक भवन में एल डी चतुर्वेदी के नाम आवंटित था. जिसकी 15 साल की अवधि पूरी हो गई थी. नगर निगम की टीम ने आवंटन रद्द करते हुए भवन खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था.वहीं नोटिस मिलने के बावजूद भवन को खाली नहीं किया गया था. भवन खाली न होने की वजह से आज एक टीम ने भवन को खाली कराया है. जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
15 करोड़ की है प्रॉपर्टी
नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज दो मकानों को कब्जा मुक्त कराया गया है. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराया है. जिन भवनों की कीमत 15 करोड़ रुपए है. नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा पिछले 6 महीने में करीब 900 करोड़ से ज्यादा लागत वाली सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए. उसी क्रम में नगर निगम की टीम जमीन खाली करा रही है. इस संकल्प पर लगातार नगर निगम की टीम आगे बढ़ रही है.
पहले दिया जा चुका है नोटिस
उन्होंने कहा कि कंपनीबाग में कम्पोजिट स्कूल के पास नगर निगम के दो भवन है, जिनमें से एक भवन भूतल का मा० विधायक श्री समरपाल सिंह एवं उसके ऊपर निर्मित एक भवन जो श्री एल०डी० चतुर्वेदी को पूर्व में नगर निगम द्वारा आवंटित किया गया था. जिसकी अवधि को 15 वर्ष पूर्ण हो चुके थे. उक्त भवनो का आवंटन निरस्त करते हुए भवन खाली कराये जाने के लिए को पूर्व में नोटिस दिये गये थे. परन्तु भवन खाली नहीं किए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …