50 से ज्यादा यूनिकॉर्न, 50 हजार बिजनेसमैन, ये ‘महाकुंभ’…- भारत संपर्क

0
50 से ज्यादा यूनिकॉर्न, 50 हजार बिजनेसमैन, ये ‘महाकुंभ’…- भारत संपर्क
50 से ज्यादा यूनिकॉर्न, 50 हजार बिजनेसमैन, ये 'महाकुंभ' देखकर हिल जाएंगे 20 से ज्यादा देश

आज से दिल्‍ली में स्‍टार्टअप महाकुंभ शुरू होने जा रहा है.

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम कितना मजबूत है, इसका नजारा दुनिया के 20 से ज्यादा देश आज अपनी नंगी आंखों से देखेंगे. जी हां देश की राजधानी दिल्ली में आज से दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट्स में एक का आयोजन होने जा रहा है. जिसका नाम स्टार्टअप महाकुंभ दिया गया है. खास बात तो ये है कि इस महाकुंभ में 20 से ज्यादा देश शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. जानकारों की मानें तो इस महाकुंभ की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस महाकुंभ में क्या खास होने वाला है.

पीएम मोदी कर सकते हैं शिरकत

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ​के भी शामिल होने की संभावना है. सोमवार से शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में 2,000 से अधिक उद्यमी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान में 18 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ में सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है. सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में लाने में सफल होंगे. अब चूंकि आम चुनाव की घोषणा हो गई है, तो कुछ औपचारिकताएं हैं… लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि हम उन्हें इस कार्यक्रम में लाने में सफल होंगे.

ये भी पढ़ें

50 यूनिकॉर्न और 50 हजार बिजनेसमैन

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधि, सभी भारतीय राज्यों के भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकॉर्न और 50 हजार से अधिक व्यवसायी शामिल हो सकते हैं. सिंह ने कहा कि यह आयोजन इस तरह के पिछले किसी भी आयोजन के मुकाबले 100 गुना अधिक बड़ा है. नीति संवाद इस आयोजन का एक छोटा सा हिस्सा होगा. यह स्टार्टअप की खुशी मनाने, सफलता का प्रदर्शन करने के लिए है. सरकार इस आयोजन के लिए पीछे से एक बड़ी भूमिका निभा रही है.

इस कार्यक्रम को एसोचैम, नैसकॉम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआईई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) मिलकर आयोजित कर रहे हैं. इस आयोजन को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क