Moscow Attack: मॉस्को हमले पर आया यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान, पुतिन पर… – भारत संपर्क


यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर हुए आतंकी हमले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडोमीर जेलेंस्की का बयान सामने आया है. जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुतिन मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले लिए यूक्रेन पर दोष मढ़ना चाहते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को में शुक्रवार को जो हुआ पुतिन उसका दोष किसी और पर देने की कोशिश कर रहे हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के पास हमेशा एक ही तर्क होता है. जेलेंस्की ने कहा कि देश के नाम संबोधन में पुतिन ने कहा कि संदिग्ध यूक्रेन की तरफ भाग रहे थे. सभी को अरेस्ट कर लिया गया है. दरअसल, जेलेंस्की ने पुतिन के इस आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पुतिन ने हमले के एक दिन बाद देश को संबोधित किया.
जेलेंस्की ने कहा सबकुछ बिल्कुल प्रेडिक्टेबल
पुतिन अपने नागरिकों से निपटने, उन्हें संबोधित करने के बजाय, एक दिन तक चुप रहे. हमले के 24 घंटे बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. इस 24 घंटे में वो ये सोच रहे थे कि इस हमले में यूक्रेन को कैसे लाया जाए. जेलेंस्की ने कहा कि सबकुछ बिल्कुल प्रेडिक्टेबल है. उन्होंने कहा कि मॉस्को हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने ली है.
ये भी पढ़ें
पुतिन ने 24 मार्च को की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
शनिवार को देश के नाम संबोधन में पुतिन ने 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दुश्मन हमें बांट नहीं सकते. बता दें कि रूस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ हमलावर और कुछ उनकी मदद करने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रूस ने अब तक कुल 11 लोगों को पकड़ा है.
मॉस्को हमले में 140 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल हो गए.
सेना की वर्दी पहने 5 आतंकियों ने शुक्रवार को इस हॉल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, ग्रेनेड फेंके और भाग गए. हमले के बाद घटनास्थल पर पूरा अफरा-तफरी मच गई थी. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मॉस्को हमले की कड़ी निंदा की.