मोस्ट वांटेड गैंगस्टर भाऊ का गुर्गा US में डिटेन! NIA से लेकर इंटरपोल तक को थी तलाश |… – भारत संपर्क

0
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर भाऊ का गुर्गा US में डिटेन! NIA से लेकर इंटरपोल तक को थी तलाश |… – भारत संपर्क
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर भाऊ का गुर्गा US में डिटेन! NIA से लेकर इंटरपोल तक को थी तलाश

कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का खास गुर्गा साहिल.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए गुरुवार को बड़ी अहम खबर अमेरिका से आई. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के बेहद खास गुर्गे साहिल को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है. साहिल के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ था.

NIA ने साहिल पर इनाम भी घोषित किया था. वहीं अब भारत की सुरक्षा एजेंसियां साहिल के डिटेन होने की खबर के बाद US की एजेंसियों पर नजर बनाए हुए हैं. अब देखना होगा कि अमेरिका साहिल को भारत के सुपुर्द करेगा या नहीं.

अमेरिका से चल रहा सिंडिकेट

हरियाणा के रोहतक का रहने साहिल लंबे वक्त से गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ USA में मौजूद है और वहीं से अपने सिंडिकेट को चला रहा है. सुरक्षा एजेंसियां के मुताबिक साहिल ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी पते और पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और फिर विदेश भाग गया था.

फर्जी पासपोर्ट से भागा देश से बाहर

जांच में पता चला कि पासपोर्ट में जो पता दिया गया है कि वहां साहिल कुमार नाम का कोई शख्स रहता ही नहीं है और ना ही पासपोर्ट में दी गई तस्वीर से मिलता-जुलता शख्स वहां कभी रहा. पासपोर्ट बनवाने के लिए साहिल कुमार द्वारा प्रस्तुत किए गए पहचान दस्तावेज फर्जी पाए गए.

कई मामलों में वांटेड

बता दें कि साहिल के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में स्पेशल सेल कांउटर इंटेलिजेंस युनिट ने हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी गैंगस्टर अजय गोली को एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती, वसंत विहार चौक पर…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क