कातिल पत्नी, उसका प्रेमी और जहरीला वाइपर सांप , कत्ल की…- भारत संपर्क

0
कातिल पत्नी, उसका प्रेमी और जहरीला वाइपर सांप , कत्ल की…- भारत संपर्क

एक दौर था जब भारतीय स्त्री अपने पति को अपना स्वामी मानती थी लेकिन इन दिनों एक के बाद एक जिस तरह से पत्नियां पति का काल बन रही है उससे तो पूरा पुरुष समाज सहमा हुआ है। अब मेरठ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत को पहले सांप के काटने से हुई दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच ने इस मामले को खौफनाक कत्ल में बदल दिया।

दो दिन पहले अमित की लाश उसके घर के बेड पर मिली थी। पास में ही एक खतरनाक वाइपर सांप भी पाया गया था। बताया गया कि सांप ने अमित को करीब 10 बार डंसा था। अमित के परिजनों को भी लगा कि सांप के काटने से ही उसकी मौत हुई होगी, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि अमित की मौत जहरीले डंस से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या से हुई थी।

जांच में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर एक बेहद चौंकाने वाली साजिश रची थी। दोनों ने एक सपेरे से मात्र 1000 रुपये में वाइपर सांप खरीदा। फिर रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की और बाद में उसकी लाश के नीचे सांप को छोड़ दिया ताकि मामला प्राकृतिक मौत जैसा लगे।

दबाव में आया सांप लाश पर बुरी तरह झुंझला गया और उसने शव को कई बार डंस लिया, जिससे भ्रम हो कि मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से इस खौफनाक प्लान की परतें खुल गईं।

फिलहाल रविता और अमरदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। यह मामला साबित करता है कि साजिश और धोखे की कोई सीमा नहीं होती — लोग वाइपर सांप को जहरीला समझते हैं लेकिन उससे भी अधिक जहरीला इंसान है, जो कभी भी आस्तीन का सांप बन सकता है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…