मां-बेटी को खंभे से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा; ग्वालियर में मकान मालिक बना … – भारत संपर्क
खंभे से बांधकर मां-बेटी को पीटा.
ग्वालियर जिले के डबरा शहर में मकान खाली कराने के विवाद में मां-बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मकान मालिक विजय अग्रवाल, उसके नौकर और अन्य युवकों ने मां-बेटी को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा. खास बात यह है कि यह तमाशा दिनदहाड़े कमलेश्वर कॉलोनी में चलता रहा और लोग तमाशबीन बने हुए मोबाइल से घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी मां-बेटी को बचाने की कोशिश नहीं की.
हालांकि मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसी दौरान किसी तरह पुलिस को घटना की सूचना मिली, तब पुलिस मौके पर पहुंची और महिला एवं उसकी बेटी को बिजली के खंबे से मुक्त कराया. फिलहाल इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मां-बेटी को खंभे से बांधकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, डबरा शहर की कमलेश्वर कॉलोनी में मां-बेटी को खंभे से बांधकर मारपीट किए जाने की सूचना डबरा सिटी पुलिस के पास पहुंची थी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंभे से बंधी महिला को मुक्त कराया. मारपीट का शिकार हुई महिला ने पुलिस को बताया कि उनके मकान मालिक विजय अग्रवाल और उनकी पत्नी कुक्की मकान खाली कराने कमलेश्वर कॉलोनी पहुंचे थे, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति-पत्नी ने अपने नौकरों और अन्य युवकों को बुलाकर उनकी और उनकी बेटियों की मारपीट कर दी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मारपीट कर रहे युवकों ने महिला के हाथ बिजली के खंबे से बांध दिए और घर का सामान बाहर फेंकते हुए जमकर उत्पाद मचाया. इस दौरान कई लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. इस दौरान भीड़ में से ही किसी ने मां-बेटी की मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला की शिकायत और वीडियो के आधार पर डबरा सिटी थाना पुलिस ने सर्राफा कारोबारी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी कुक्की सहित करीब नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.