मां बेटा ने नशे में किया जहर सेवन, मां की मौत, पुत्र की हालत…- भारत संपर्क

0



मां बेटा ने नशे में किया जहर सेवन, मां की मौत, पुत्र की हालत गंभीर

कोरबा। नशे की लत ने फिर एक परिवार को तबाह कर दिया। बेटा बेवा मां के साथ शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा। उसने घर पहुंचते ही पत्नी और बच्चों से मारपीट शुरू कर दी । उसके डर से पत्नी बच्चों के साथ पड़ोसी के घर जा कर छिप गई। थोड़ी देर बाद विवाहिता को पति और सास के जहर सेवन करने की खबर मिली। वह तत्काल घर से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आई, जहां तीन दिनों तक चले इलाज के बाद मां की मौत हो गई,जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है ।
बालको थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती दोदरो में बेवा मंथन बाई यादव 50वर्ष निवास करती थी। उसके साथ उसका बेटा संजय कुमार यादव 35 वर्ष अपनी पत्नी निशा यादव और दो बच्चे भी रहते हैं। मां बेटे शराब पीने के आदी थे । वे अक्सर शराब के नशे घर आकर विवाद करते थे। प्रतिदिन की तरह 10 अप्रैल की शाम मां बेटे नशे की हालत में घर पहुंचे। संजय की पत्नी ने नशे में आए दिन विवाद नहीं करने की समझाइश दी। यह बात संजय को नागवार गुजरी। उसने ने पत्नी और बच्चों से मारपीट शुरू कर दी। उसकी पिटाई से घबराई पत्नी बच्चों के साथ पड़ोसी के घर जाकर छिप गई। जिसे लेकर मां बेटे काफी देर तक आपस में ही गाली गलौच करते रहे। इसके बाद दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद विवाहिता को सास और पति के जहर सेवन कर लेने की जानकारी मिली। वह भागते हुए घर पहुंची और सास व पति को मेडिकल कालेज ले आई, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद सास मंथन बाई की मौत हो गई, जबकि पति मौत से जूझ रहा है। बहरहाल मेमो के आधार पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Loading






Previous articleअवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार
Next articleविद्युत निजीकरण रोकने सहित 6 प्रस्ताव पारित, विद्युत कर्मचारियों का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोएनका का टीम के साथ कैसा है रिश्ता? निकोलस पूरन ने किया चौंकाने वाला… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत होंगे अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता- भारत संपर्क| UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 15 मई तक करें…| सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…- भारत संपर्क| 800 करोड़ी ‘छावा’ में संभाजी, अब इस ओलंपियन का किरदार निभाएंगे Vicky Kaushal? पर… – भारत संपर्क