मां बेटा ने नशे में किया जहर सेवन, मां की मौत, पुत्र की हालत…- भारत संपर्क

0



मां बेटा ने नशे में किया जहर सेवन, मां की मौत, पुत्र की हालत गंभीर

कोरबा। नशे की लत ने फिर एक परिवार को तबाह कर दिया। बेटा बेवा मां के साथ शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा। उसने घर पहुंचते ही पत्नी और बच्चों से मारपीट शुरू कर दी । उसके डर से पत्नी बच्चों के साथ पड़ोसी के घर जा कर छिप गई। थोड़ी देर बाद विवाहिता को पति और सास के जहर सेवन करने की खबर मिली। वह तत्काल घर से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आई, जहां तीन दिनों तक चले इलाज के बाद मां की मौत हो गई,जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है ।
बालको थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती दोदरो में बेवा मंथन बाई यादव 50वर्ष निवास करती थी। उसके साथ उसका बेटा संजय कुमार यादव 35 वर्ष अपनी पत्नी निशा यादव और दो बच्चे भी रहते हैं। मां बेटे शराब पीने के आदी थे । वे अक्सर शराब के नशे घर आकर विवाद करते थे। प्रतिदिन की तरह 10 अप्रैल की शाम मां बेटे नशे की हालत में घर पहुंचे। संजय की पत्नी ने नशे में आए दिन विवाद नहीं करने की समझाइश दी। यह बात संजय को नागवार गुजरी। उसने ने पत्नी और बच्चों से मारपीट शुरू कर दी। उसकी पिटाई से घबराई पत्नी बच्चों के साथ पड़ोसी के घर जाकर छिप गई। जिसे लेकर मां बेटे काफी देर तक आपस में ही गाली गलौच करते रहे। इसके बाद दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद विवाहिता को सास और पति के जहर सेवन कर लेने की जानकारी मिली। वह भागते हुए घर पहुंची और सास व पति को मेडिकल कालेज ले आई, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद सास मंथन बाई की मौत हो गई, जबकि पति मौत से जूझ रहा है। बहरहाल मेमो के आधार पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Loading






Previous articleअवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार
Next articleविद्युत निजीकरण रोकने सहित 6 प्रस्ताव पारित, विद्युत कर्मचारियों का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …