मां रोई, पिता रोए, टेस्ट कैप को चूमा, फिर बेटे से लिपट गए… सरफराज खान के … – भारत संपर्क

0
मां रोई, पिता रोए, टेस्ट कैप को चूमा, फिर बेटे से लिपट गए… सरफराज खान के … – भारत संपर्क

सरफराज खान बने भारत के टेस्ट प्लेयर नंबर 311 (Photo: John/Twitter)
आखिरकार पिता की मेहनत रंग ले ही आई. सरफराज खान के इंडिया खेलने का इंतजार थम ही गया. राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाड़ी नंबर 311 के तौर पर दुनिया ने सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू करते देखा. सरफराज खान को उनके माता पिता की निगाहों के सामने ये सम्मान हासिल हुआ. उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर अनिल कुंबले से टेस्ट कैप मिली, जिसके बाद मैदान का पूरा नजारा ही बदला दिखा. सरफराज के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल के लिए बागी हुए RCB फैंस, हार भी गए, घमंड भी टूटा, देखें VIDEO – भारत संपर्क| मरीजों के साथ भेदभाव कर रहा AI, गरीबों को सलाह- न करवाएं MRI और CT Scan – भारत संपर्क| शाहरुख की King पर Fake न्यूज की बहार, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद झूठ की ऐसे निकाल… – भारत संपर्क| पहले नक्सलियों को किया ठीक, अब तहव्वुर राणा को लाए वापस, जानिए कौन हैं IPS आशीष…| सुशासन तिहार से गनेशिया और जगदेव को अपने समस्या के समाधान की जगी आस – भारत संपर्क न्यूज़ …