सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…

0
सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…
सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में दीजिए एडमिशन

स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए बहू को लेकर पहुंची सास

आमतौर पर सास और बहू के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आती हैं. कई बार सास बहू में खटपट की भी बात सामने आती है, लेकिन बिहार राज्य के सुपौल जिले से एक अनोखी खबर आई है. यहां एक सास ने अपनी बहू के लिए ऐसी पहल की है, जिसकी लोग खुले दिल से सराहना कर रहे हैं. सास और बहू का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत की एक सास ने ऐसा प्रेरणादायक कदम उठाया है, जिसकी खूब सराहना हो रही है. यहां सास अपनी नई बहू को नौवीं कक्षा में एडमिशन दिलाने के लिए खुद स्कूल पहुंच थी.छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, कटहरा में रहने वाली एक महिला अपनी बहू को लेकर के स्कूल पहुंच गई.

बहू को स्कूल में एडमिशन कराने पहुंची साल

महिला का कहना था कि उसकी बहू का एडमिशन नौवीं कक्षा में ले लिया जाए. स्कूल की टीचर स्मिता ठाकुर ने जब इस अनोखे दृश्य को देखा तो उन्होंने इसे अपने मोबाइल से शूट कर लिया. देखते ही देखते सास और बहू की अनोखी बॉन्डिंग वाला यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कई कमेंट भी किया है, जिसमें वह सास के सोच की सराहना कर रहे हैं. सास का कहना था कि शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है.

‘शादी से पहले ही तय हो गया था सबकुछ’

बहू का बाल विवाह हो गया, लेकिन अब मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी बहू पढ़ी-लिखी हो. समाज के तानों को दरकिनार करते हुए उन्होंने अपनी बहू को शिक्षित करने की प्राथमिकता दी है. उद्देश्य केवल यही है कि वह आत्मनिर्भर बने. सास और बहू की इस अनोखी कहानी को शिक्षा विभाग की तरफ से भी प्रोत्साहित किया गया है. सास ने बताया कि शादी से पहले ही सब कुछ तय हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…