पैदा होते ही बच्चे को बेचने चली मां, फेसबुक पर ढूंढ रही है खरीददार

0
पैदा होते ही बच्चे को बेचने चली मां, फेसबुक पर ढूंढ रही है खरीददार
पैदा होते ही बच्चे को बेचने चली मां, फेसबुक पर ढूंढ रही है खरीददार

अपने बच्चे को बेच रही है ये मां Image Credit source: Pixabay

किसी मां के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है और वो उसके लिए कुछ भी कर सकती है. कहते हैं वो मां ही होती है जो बच्चे के जन्म लेते ही अपने बच्चे से इतनी ज्यादा जुड़ जाती है कि वो पलभर भी अपने बच्चों से दूर नहीं रह पाती है. हालांकि ऐसा हर मां के साथ नहीं होता है, कई तो ऐसी होती है. जिनको मां का दर्जा देने में भी शर्म आती है. ऐसी ही एक महिला की कहानी इन दिनों लोगों के बीच सामने आई है. जिसने अपने दुधमुंहे बच्चे की फोटो शेयर कर उसको बेचने की बोली लगा दी.

डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक जुनिपर ब्रायसन नाम की एक महिला ने अपने बेटे को जन्म के बाद बेचने के लिए फेसबुक पर उसकी फोटो डाल दी. ये सब उस मासूम के साथ तब हो रहा था, जब उसने कुछ मिनट पहले इस धरती पर जन्म लिया था.

कहां का है ये मामला?

इसके बाद जो उस बच्चे के साथ हुआ उसके बारे में जानकर यकीनन आपके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी और यही सोचेंगे कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है? ये हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के टेक्सस से सामने आया है. यहां रहने वाली 21 साल की जुनिपर ब्रायसन ने हाल ही बच्चे में बच्चे को जन्म दिया. अपने बच्चे को जन्म को देते ही वो उसे निहारना शुरू कर देती है.

इसके बाद ब्रायसन ने अपने बेटे की एक फोटो खींची और फेसबुक पर इसे गोद लेने की अपील की. फोटो के साथ उसने कैप्शन लिखा कि जन्म देने वाली मां, गोद लेने वाले मां-बाप ढूंढ रही है और जो भी इस बच्चे को गोद लेना चाहता है उसे मुझे एक अपार्टमेंट में खरीदकर देना होगा! या फिर इतने पैसे मिल जाए, जिससे मैं डाउन पेमेंट करके एक अपार्टमेंट खरीद सकूं!

अंत में बच्चे के साथ हुआ ऐसा?

ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया. इस अपील पर कुल 7 परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा ज़ाहिर की. एक तो बच्चे को लेने के लिए 300 मील का सफर करके आया, लेकिन ब्रायसन ने उनके आगे इतनी रकम बता दी कि वो उसे छोड़कर चले गए.

हालांकि बाद में ये भी पता चला कि ब्रायसन को जो लेबर पेन के दौरान विलियम्स ने लेकर आई थी, वो भी उस बच्चे को गोद लेना चाहती थी. वो बच्चे को कानूनी तौर पर अपने साथ रखना चाहती थी. जिसके बाद ब्रायसन ने उसे अस्पताल से निकलवा दिया. ये सब देखकर विलियम्स ने चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस को फोन करके बच्चा बेचने के जानकारी दी और महिला के लिए मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क| दिल्ली में जहरीली हवा से मची हाय-तौबा, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में, कब…| Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क