Mother’s Day: मम्मी को मदर्स डे पर दीजिए टेक गिफ्ट, हमेशा के लिए बनेगा यादगार… – भारत संपर्क

0
Mother’s Day: मम्मी को मदर्स डे पर दीजिए टेक गिफ्ट, हमेशा के लिए बनेगा यादगार… – भारत संपर्क
Mother's Day: मम्मी को मदर्स डे पर दीजिए टेक गिफ्ट, हमेशा के लिए बनेगा यादगार मोमेंट

मदर्स डे गिफ्ट

Mother’s Day: 12 मई को दुनियाभर के बच्चे अपनी मम्मी के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगे. इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए पॉकेट मनी या खुद की कमाई से गिफ्ट खरीद कर उन्हें सरप्राइज देते हैं. अगर आप भी कोई उपहार अपनी मां को देना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ टेक गैजेट्स की जानकारी लाए हैं, जिनको खरीदकर आप अपनी मम्मी को गिफ्ट कर सकते हैं.

यहां हम जिन गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं, इनकी कीमत 3000 रुपए से कम है और इन्हें आप दूर रहकर भी अपनी मां के पास पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इन गैजेट्स को आप ऑनलाइन खरीद कर डिलीवरी करवा सकते हैं.

VingaJoy CL-1340 वायरलेस नेकबैंड

नेकबैंड एक ऐसा गैजेट है जिसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के साथ कॉल रिसीव करके बात करने के लिए भी किया जा सकता है. विंगाजॉय सीएल नेकबैंड आपको 25 घंटे का नॉनस्टाप प्लेटाइम देता है. साथ ही इस नेकबैंड पर कंपनी की ओर से 6 महीने की वारंटी दी जाती है. VingaJoy CL-1340 वायरलेस नेकबैंड को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट से केवल 2490 रुपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

एम्ब्रेन एयरोसिंक क्वाड

एम्ब्रेन का ये 4 इन 1 पावर बैंक केवल 1999 रुपए में खरीदा जा सकता है. ये पावरबैंक 15W वायरलेस और 22.5w वायर आउटपुट देता है. एम्ब्रेन एयरोसिंक क्वाड पावर बैंक कॉम्पैक्ट साइज और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है. इससे आप मोबाइल केस की तरह भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.

एम्ब्रेन पॉवरलिट 45

एम्ब्रेन पॉवरलिट 45 अपने नाम की तरह है. इस पावरबैक के जरिए आप अपने लैपटॉप और मैकबुक को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इस पावरबैंक में 45W का बूस्ट स्पीड आउटपुट मिलता है. ये पावर बैंक 15000mAh पॉलिमर बैटरी के साथ आता है और इस पावर बैंक को आप केवल 2999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पावर बैंक को आप कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क