Mother’s Day: खुशी से खिल उठेगा मां का चेहरा, गिफ्ट में दें ये डिवाइस | mothers… – भारत संपर्क

0
Mother’s Day: खुशी से खिल उठेगा मां का चेहरा, गिफ्ट में दें ये डिवाइस | mothers… – भारत संपर्क
Mother's Day: खुशी से खिल उठेगा मां का चेहरा, गिफ्ट में दें ये डिवाइस

Mothers Day Gift in DiscountImage Credit source: Getty

वैसे तो मां का हर दिन होता है लेकिन एक खास दिन मदर्स डे पर आप उन्हें गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं. मां को अक्सर कहते सुना होगा कि उन्हें गिफ्ट्स की जरूरत नहीं. लेकिन अगर आप उन्हें उनकी जरूरत का सामान देंगे तो उनके चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखेंगे. यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जो बजट में आएंगे. ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

BOULT Z40 Ultra

अगर आप चाहें तो अपनी मदर को खाली टाइम में फोन पर मूवी या गाने सुनने के लिए ईयरबड्स दे सकते हैं. BOULT Z40 Ultra ईयरबड्स आपको बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,799 रुपये में मिल रहा है. आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आपको कई डिस्काउंट भी मिल रहे हैं जिसके बाद ये आपको सस्ते मिलेंगे.

BOULT BassBox x180

इस मदर्स डे पर आप अपनी मदर को साउंडबार भी तोहफें में दे सकते हैं. वैसे इस साउंडबार की ओरिजनल कीमत 19,999 रुपये है लेकिन आप इसे बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रहे डिस्काउंट के साथ केवल 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Drift 2 स्मार्टवॉच 2000 से कम में

ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मां के लिए बेहतर गिफ्ट साबित हो सकती है. वैसे इस स्मार्टवॉच की कीमत 3000 रुपये है लेकिन आप इसे 1,499 रुपये में खरीद सकती हैं.

NTMY Mini Air Cooler

यूएसबी डेस्क फैन तोहफें में देने के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 1,599 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Borosil का इलेक्ट्रिक चॉपर

वैसे इस इलेक्ट्रिक चॉपर की कीमत 1,990 रुपये है लेकिन आप इसे 1,530 रुपये में खरी सकते हैं. इस चॉपर को इतना सस्ते में खरीदने का मौका आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन- फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहा है.

ऊपर बताई गई सभी चीजें मां के लिए बेहतर ऑप्शन साबित होंगी. लेकिन अगर आप कोई और गिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं. ऑनलाइन आपको अच्छे डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क