रीति रिवाज से नहीं किया मां का अंतिम संस्कार… बेटे के खिलाफ FIR, क्या थी … – भारत संपर्क

0
रीति रिवाज से नहीं किया मां का अंतिम संस्कार… बेटे के खिलाफ FIR, क्या थी … – भारत संपर्क

एमपी खबर (1)
मध्य प्रदेश के भोपाल में मृत मां के शव का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से न करना एक युवक पर भारी पड़ गया. आरोप है कि बेटे ने मां की मृत्यु होने के बाद उसे 300 मीटर दूर जगंल में दफना दिया और घर आकर वापस सो गया. सुबह जब पड़ोसियों ने मां के बारे में पूछा तो आरोपी ने बीती रात की बात बताई. यह बात सुन लोगों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मां का रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कराया और आगे की जांच जारी है. वहीं पकड़े जाने पर आरोपी बेटे ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार कराने के लिए पैसे नहीं थे.
घटना भोपाल के बैरसिया तहसील के गांव गुनगा की है. 55 साल का जगदीश उर्फ जग्गा अपनी मां तुलसी बाई(उम्र 80 साल) के साथ दिल्लौद गांव में छप्पर बनाकर रह रहा था. तुलसी बाई की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. 13 फरवरी की रात तुलसी बाई और उनका बेटा अपने घर में सो रहे थे लेकिन इस दौरान बीमार होने की वजह से तुलसी बाई की मौत हो गई. इस बीच जग्गा उठा और उसने अपनी मां के शव को देखने के बाद घर से कुछ ही दूर पर जंगलों में ले जाकर दफना दिया. इसके बाद जग्गा अपने घर वापस आकर ऐसे सो गया मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो.
सुबह उठने पर जग्गा रोजाना की तरह घर के बाहर बैठा हुआ था. इस दौरान आस-पास के पड़ोसियों ने उससे मां के बारे में पूछा, जिस पर जग्गा ने रात की पूरी बात बताई. जग्गा की बात सुनकर लोगों को तुलसी बाई की हत्या का शक हुआ. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी. वहीं पुलिस की बात सुनते ही जग्गा अपने घर से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें

कराया रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मां के शव को निकलावकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी बाई की मौत सामान्य तरीके से हुई थी. इसके बाद 15 फरवरी को पुलिस की टीम और रिश्तेदारों ने मिलकर शव का रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कराया. पुलिस की टीम जग्गा को ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई थी.
पकड़ा गया आरोपी
कुछ ही समय में जग्गा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सख्त लहजे में पूछने पर जग्गा ने बताया कि उसके पास सिर्फ 150 रुपये थे , ऐसे में वह मां का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से नहीं कर सकता था इसलिए ही उसने मां के शव को दफनाना सही समझा.आरोपी जग्गा ने आगे बताया कि मां की मौत के बाद वह शव को अपने कंधे पर रखकर घर से 300 किमी दूर जंगल में ले गया और वहां दफना दिया. इसके बाद घर आकर वह आकर फिर से सो गया. फिलहाल पुलिस ने छानबीन के बाद जग्गा के खिलाफ धारा 297 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क