प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बीच आ गया मां का फोन, फिर LSG के कोच ने कही ऐसी बात, … – भारत संपर्क

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच आया मां का फोन. (Photo: PTI)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार वापसी की और सीजन की दूसरी जीत हासिल की. मुंबई को हराने के बाद टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान एक बहुत ही मजेदार वाकया हुआ. दरअसल, मीडिया के सवालों के बीच एक फोन कॉल आ गया. उन्होंने फोन देखते ही कहा ‘मां कौन है?, किसकी मां फोन कर रही हैं?’ वो इतना तक नहीं रुकते और आगे फोन को कान से लगाकर कहते हैं, “मां अभी 12 बज रहे हैं. मैं प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में हूं.’ उनके इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है. हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ये उनकी मां का फोन नहीं था. किसी और शख्स का फोन था. इसलिए उन्होंने बिना कॉल उठाए ये सब बातें कही.
मयंक यादव पर दिया बड़ा अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच ने टीम के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव को लेकर भी अपडेट दिया. लैंगर के ताजा अपडेट के मुताबिक वो 90-95 प्रतिशत फिट हो गए हैं.मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर ने कहा, “मयंक ठीक हैं और उन्होंने दौड़ना शुरू कर दिया है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए शानदार है. हमने पिछले साल उनका प्रभाव देखा था. मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो फिलहाल मयंक से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता है. बेंगलुरु में एनसीए के साथ वो शानदार गेंदबाजी की.”
A phone call in the middle of the press conference 📞
Good news on Mayank Yadav’s recovery 📰
And the importance of National Cricket Academy (BCCI’s COE) 👏
🎥 #LSG Head Coach, Justin Langer, has a field day at the post-match press conference 😊#TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/JAolaa5GTo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
जस्टिन लैंगर ने लखनऊ के तेज गेंदबाजों को पूरी तरह से फिट करने में मदद करने के लिए NCA की तारीफ भी की. सीजन शुरू होने से पहले LSG के 4 तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे, जिसमें आवेश खान और आकाश दीप की वापसी हो गई है. वहीं मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब सिर्फ मयंक यादव बचे हैं.
मयंक को क्यों हुई देरी?
मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन के पहले 11 करोड़ में रिटेन किया था. उन पर इतना पैसा खर्च करने के बाद उम्मीद थी कि वो इस सीजन तहलका मचाएंगे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वो चोटिल हो गए थे. हालांकि, जनवरी में इंग्लैंड सीरीज से पहले उनके फिट होने की उम्मीद थी. लेकिन 5 महीने के रिहैब के बाद भी वो ठीक नहीं हो पाए हैं. इससे पहले उन्हें पैर की उंगली में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई.