Moto G24 Review: मात्र 7,999 रुपये में मोटो G24 स्मार्टफोन, खरीदें या नहीं? |… – भारत संपर्क

0
Moto G24 Review: मात्र 7,999 रुपये में मोटो G24 स्मार्टफोन, खरीदें या नहीं? |… – भारत संपर्क
Moto G24 Review: मात्र 7,999 रुपये में मोटो G24 स्मार्टफोन, खरीदें या नहीं?

Moto G24 को खरीदना फायदे का सौदा या नहीं?

अगर आप अपने लिए या किसी को घर में गिफ्ट देने के लिए स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये फोन बेस्ट चॉइज हो सकता है. मोटोरोला का मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन के किफायती फोन है जो कई सारे फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा मिल रहा है जिसमें आप फोटो-वीडियो दोनों शूट कर सकते हैं. इस फोन की कीमत के हिसाब से क्या ये फोन खरीदना आपके लिए सही होगा या नहीं इसके लिए यहां इस फोन का रिव्यू पढ़ें.

ये फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आया था हमने मोटो जी24 को महीनों लगातार चलाया है. इस फोन को चलाते टाइम हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा इसके बारे में डिटेल में पढ़ें.

Moto G24 Power: डिजाइन

मोटो जी 24 के डिजाइन की बात करें तो इस फोन का लुक काफी क्लासी लगता है. स्लीक डिजाइन वाला ये फोन ईजी टू कैरी है. ये फोन काफी हल्का है और हाथ में लिया हुआ काफी बढ़िया लगता है. इसके किनारे दूसरे फोनों की तरह मोटे नहीं है. स्मार्टफोन के राइट साइड में एक वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है, इन बटन को दबाने के लिए आपको अपनी उंगलियों को स्ट्रेच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें

Motorola G24 Design

Motorola G24 Design

फोन की डिस्प्ले

मोटोरोला के इस क्लासी फोन में आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलती है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इसका टच काफी स्मूथ और फास्ट है. फोन में दिया गया 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट आपके फोन इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगा.

Moto G24 Display

Moto G24 Display

फोन पर आपको कलर्स ठीक से नजर आएंगे, जिससे आपको फोन में मूवी, वेब सीरीज देखने और गेमिंग में मजा आजाएगा. अगर हम इस फोन के व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान हमने फोन पर फिल्में और वेब सीरीज देखे थे हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. फोन में हैंग होने जैसी कोई समस्या सामने नहीं आई.

शानदार परफॉर्मेंस

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान इस फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही. इस फोन में आप एक ऐप से दूसरे ऐप पर क्विक स्विच कर सकते हैं. इस बजट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के मामले में ये फोन बढ़िया साबित हुआ. ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है.

Moto G24 Performance

Moto G24 Performance

फोटो-वीडियो के लिए कैमरा

जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया कि फोन खरीदते टाइम सबसे पहले देखी जाने वाली चीज कैमरा होती है. इस फोन में आपको अच्छी क्वालिटी का कैमरा मिल रहा है. ये डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Moto G24 Rear Camera And Front Camera

Moto G24 Rear Camera And Front Camera

अगर आप दिन की रोशनी में फोटो-वीडियो क्लिक कर रहे हैं तो आप इसके कैमरा से कोई शिकायत नहीं होगी. आपकी फोटो और वीडियो दोनों अच्छी बनेंगी. अगर आप रात के अंधेरे में शूट करते हैं तो आपको थोड़ी परेशानी होती है लेकिन फोन में आपको नाइट मोड और फ्लैश लाइट भी दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप बढ़िया शॉट कैप्चर कर सकेंगे.

बैटरी लाइफ

मोटो G24 पावर की सबसे अच्छी बात है ये है कि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है, एक बार चार्ज करने पर ये फोन एक दिन से ज्यादा समय तक चल सकता है. फोन 33W फास्ट चार्जर के साथ आता है, इस फोन को फुल चार्ज होने में लगभग एक घंटा 45 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का समय लगता है.

Motorola G24

Motorola G24 Battery Life

Motorola G24 Power: कीमत

10 हजार से कम में आना वाला ये फोन आपको मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मात्र 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू शामिल है.

खरीदें या नहीं

अगर आप कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और बैटरी लाइफ वाला फोन चाहते हैं तो आप ये फोन खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में आपको बेहतरीन कैमरा मिल रहा है. हम इस फोन को 5 में से 4 नंबर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर लगाने से पहले जान लें ये बातें| शुद्ध पेयजल की समस्या हो रही खत्म, गांव गांव पहुंच गया जल जीवन मिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तहत जिलों में बनेंगे खेल स्टेडियम… – भारत संपर्क| पुलिस के स्टॉपर को उड़ाकर भागे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान…- भारत संपर्क| पॉन्टिंग मामले में सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर का बचाव, ऑस्ट्रेलिया को … – भारत संपर्क