Motorola Razr 60 से Tecno Pova Curve 5G तक, अगले हफ्ते ये 3 स्मार्टफोन्स मचाएंगे… – भारत संपर्क

0
Motorola Razr 60 से Tecno Pova Curve 5G तक, अगले हफ्ते ये 3 स्मार्टफोन्स मचाएंगे… – भारत संपर्क
Motorola Razr 60 से Tecno Pova Curve 5G तक, अगले हफ्ते ये 3 स्मार्टफोन्स मचाएंगे धमाल

Motorola Razr 60 PriceImage Credit source: मोटोरोला

पुराने से नए फोन में अपग्रेड होने का प्लान कर रहे हैं? तो जल्दबाजी न करें, अगले हफ्ते से तीन नए स्मार्टफोन्स की सेल आप लोगों के लिए शुरू होने वाली है. मोटोरोला, अल्काटेल और टेक्नो जैसे बड़े ब्रैंड्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स जून के पहले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. किस दिन से कौन से स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होने वाली है, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Motorola Razr 60 की सेल डेट और कीमत

इस फ्लिप फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए तय की गई है, इस फोन की सेल अगले हफ्ते 4 जून 2025 से मोटोरोला की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी. ये फोन उन लोगों को पसंद आएगा जो लोग फ्लैगशिप फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, अगर आप भी इस फोन के फीचर्स जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Alcatel V3 Series 5G की सेल डेट

अल्काटेल कंपनी ने भी हाल ही में अपनी इस नई सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स क्लासिक 5जी, प्रो वेरिएंट और Alcatel V3 Ultra को उतारा गया है. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की बिक्री 2 जून दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए लॉन्च होगी. इस सीरीज की कीमत 12999 रुपए से 21999 रुपए तक है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, अगर आप भी इस बात की जानकारी चाहते हैं तो यहां टैप करें.

Tecno Pova Curve 5G की सेल डेट और कीमत

टेक्नो ब्रैंड का ये लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन भी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस फोन की बिक्री अगले हफ्ते 5 जून 2025 दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस फोन को आप कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस हैंडसेट की कीमत 15999 रुपए से 16999 रुपए तक है, इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क