50 लाख लोगों का मूवमेंट, करोड़ों का कारोबार… अमेरिका में सूर्य ग्रहण की दीवानगी |… – भारत संपर्क

0
50 लाख लोगों का मूवमेंट, करोड़ों का कारोबार… अमेरिका में सूर्य ग्रहण की दीवानगी |… – भारत संपर्क
50 लाख लोगों का मूवमेंट, करोड़ों का कारोबार... अमेरिका में सूर्य ग्रहण की दीवानगी

सूर्य ग्रहण को देखने के लिए अमेरिका में करीब 50 लाख लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंचेंगे

अब से कुछ घंटों बाद धरती पर बेहद रहस्यमयी खगोलीय घटना होने वाली है. अब से कुछ घंटों बाद धरती से 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सूर्य की तरंगों को ग्रहण लगने वाला है. अब से कुछ घंटों बाद सूर्य की किरणों को चांद अपने आगोश में समा लेगा. दिन में अंधेरा छा जाएगा. करीब साढ़े 4 मिनट के इस पूर्ण सूर्य ग्रहण में धरती पर अजीब सी हलचल होगी. जहां भारत में सूर्य ग्रहण को आमतौर पर अशुभ माना जाता है. वहीं सात समंदर पार अमेरिका में इसे लेकर गजब की स्थिति है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये सूर्य ग्रहण अमेरिका के लोगों के लिए शुभ संयोग लेकर आया है.

ये सूर्य ग्रहण अमेरिका को मंदी के ग्रहण से उबारने वाला है. ये सूर्य ग्रहण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नए पंख देने वाला है. ये सूर्य ग्रहण अमेरिका के बाजार में चार चांद लगाने वाला है. ये सूर्य ग्रहण अमेरिका में करोड़ों लोगों के लिए खुशियों की नई उम्मीद लेकर आया है. क्योंकि इस बार सूर्यग्रहण पर अमेरिका में अरबों डॉलर के वारे-न्यारे होने वाले हैं. अमेरिका में सूर्य ग्रहण के दौरान इस बार वो होने वाला है जो आजतक नहीं हुआ.

अमेरिका में करोड़ों लोग 8 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब कुछ पलों के लिए चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेगा. 4 घंटे 25 मिनट का ये सूर्य ग्रहण पिछले 50 साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. इस खगोलीय घटना को लेकर अमेरिका में लोगों में दीवानगी देखते ही बन रही है. इसके पीछे की वजह है इतना लम्बा और इतना स्पष्ट सूर्य ग्रहण अमेरिका में अगले 20 साल में नहीं पड़ेगा. यही वजह है कि लोग इसे करीब से देखना चाहते हैं, महसूस करना चाहते हैं और इसलिए अमेरिका में 8 अप्रैल से पहले 50 लाख लोगों का सबसे बड़ा
मूवमेंट हो रहा है.

14 शहरों पर उड़ेंगे दर्जनों हवाई जहाज

अगले 2 दिनों में अमेरिका के करीब 14 शहरों के ऊपर से दर्जनों हवाई जहाज लगातार उड़ान भरेंगे. अमेरिका के दूसरे राज्यों से लाखों लोग उन शहरों में पहुंच रहे हैं जहां सूर्य ग्रहण बेहद साफ दिखाई देगा. लोगों ने उन शहरों में होटल्स बुक करवा लिए हैं जहां सबसे ज्यादा देर तक दिन में अंधेरा छाने वाला है. इसे लेकर कई लोगों ने कई महीनों पहले से ही बुकिंग करवा ली है.

अमेरिका में हजारों लोगों ने हवाई जहाज से सूर्य ग्रहण को देखने के लिए बुकिंग कराई है. आसमान से वो सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने के लिए लाखों खर्च कर रहे हैं. अमेरिका में हजारों लोग ऐसे हैं जिन्होंने 4 महीने पहले ही पता कर लिया था कि आखिर सूर्य ग्रहण कहां से होकर गुजरेगा. और इसके लिए उन्होंने पहले से ही एयर टिकट बुक करा लिए हैं. अब देखिए कि अमेरिका के किन शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा.

अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा, मिसूरी, इलिनॉय, इंडियाना, मिशिगन, अर्कांसस, टेनेसी, केंटकी, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर, मैन वो शहर हैं जहां पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. इन शहरों में करीब साढ़े 4 मिनट तक दिन में रात हो जाएगी. 8 अप्रैल को जब पूर्ण सूर्य ग्रहण इन शहरों में दिखेगा. तब लाखों लोग इसके साक्षी बनेंगे. और यही अमेरिका में ग्रहण के व्यापार की सबसे बड़ी वजह बन गया है. साल 2016 में भी ऐसा सूर्य ग्रहण पड़ा था लेकिन वो इतना लम्बा नहीं था. हालांकि, सूर्य का क्रोमोस्फियर साफ दिखा था.

1500 फीसदी बढ़ गई टिकट की मांग

अमेरिका में दिन में 1.27 बजे से 4.35 बजे तक पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा, करीब 4 करोड़ 40 लाख लोग पूर्ण सूर्य ग्रहण के साक्षी बनेंगे. इसे लेकर विमानों में टिकट की मांग 1500 फीसदी बढ़ गई है. साउथ वेस्ट और डेल्टा जैसी एयरलाइन्स 185 किमी के रूट पर कई फ्लाइट्स चलाएंगी. कई विमान कंपनियां सरकार से घुमावदार रूट की मंजूरी में जुटी हैं जिससे दाईं और बाईं दोनों ओर की विंडो सीट पर बैठे लोग इस मनोरम दृश्य को आराम से देख सकें.

अमेरिका में सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने 4 महीने पहले ही रिसर्च कर उन विमानों के रूट का पता किया जो ग्रहण के मार्ग से गुज़रेंगे. 3 गुना से ज्यादा कीमत देकर दाईं ओर की विंडो सीट ली. कुछ लोग तो ऐसे हैं जो 30 घंटे का सफ़र तय कर उन शहरों में पहुंच रहे हैं जहां सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा. लोगों की बेताबी को देखते हुए डेल्टा एयरलाइंस ने 2 स्पेशल फ्लाइट्स का ऐलान किया, तो हजारों रुपए की टिकट्स हाथों हाथ बिक गई.

होटल की डिमांड 1200 गुना तक बढ़ी

सूर्य ग्रहण की वजह से अमेरिका के कई शहरों में होटल्स की डिमांड 1200 गुना तक बढ़ गई. ट्रांसपोर्ट कंपनियां ग्रहण वाले स्पॉट के लिए स्पेशल पैकेज जारी कर दिया है. कई शहरों में अच्छे होटल में एक रूम का किराया- 120 डॉलर जबकि 8 अप्रैल को एक रूम का किराया 1585 डॉलर तक पहुंच गया है. पाथ ऑफ टोटैलिटी यानी ग्रहण वाले शहरों में Airbnb के 90 फीसदी होटल बुक हो गए हैं. इंटरनेट पर Airbnb के होटलों की सर्च 1000 गुना तक बढ़ गई.

7 साल पहले अमेरिका के ओरेगॉन शहर में हजारों लोग सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खुले आसमान के नीचे कुछ जमा हो गए थे. और इस बार चूंकि सबसे लम्बा सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. इसलिए लोगों में उत्साह कई गुना ज्यादा है. आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इस बार अमेरिका में सूर्य ग्रहण देखने के लिए कई इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं.

ग्रहण से कंपनियों की मौज!

कई कंपनियां सोलर एक्लिप्स पार्टी आयोजित कर रही हैं. स्पेशल सेटअप लगाकर सूर्य ग्रहण देखने का इंतजाम किया जा रहा है. साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के साथ क्लब में सोलर पार्टी रखी जा रही है. जिन क्लब्स में 20 डॉलर में एंट्री होती थी वो 325 डॉलर वसूल रहे हैं. ISO प्रमाणित चश्मों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई वेबसाइट्स पर 3 डॉलर का चश्मा 16 डॉलर में बिक रहा है. अकेले टेक्सास में 1.4 बिलियन डॉलर का कारोबार होने की उम्मीद है. वर्मांट में 230 मिलियन डॉलर तक का व्यापार हो सकता है.

नासा फायर करेगा 3 रॉकेट

यानी सूरज पर लगने वाला ग्रहण अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत हैं. वहीं इस बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजर है. जब अमेरिका में करोड़ों लोग सूर्य ग्रहण को देख रहे होंगे तब NASA धरती से अंतरिक्ष की ओर 3 रॉकेट फायर करेगा. तीनों रॉकेट्स सीधे ग्रहण की छाया में लॉन्च किए जाएंगे. वैज्ञानिकों की 3 टीम WB-57 हवाई जहाज के जरिए सूर्य ग्रहण का अध्ययन करेंगी.

इन हवाई जहाज के अगले 2 सिरों के जरिए सूर्य के बाहरी वातावरण की स्टडी करेंगे. जिन्हें हम कोरोना के नाम से जानते हैं. 2024 के सूर्य ग्रहण के वक्त WB-57 हवाई जहाज 57 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे. यानी एक तरफ जहां अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए ये सुनहरा मौका है तो वहीं वैज्ञानिक उन रहस्यों से पर्दा उठा सकते हैं जिसका वो लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे हैं.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…| व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माता सीता…- भारत संपर्क