चलती स्विफ्ट डिजायर में लगी आग, पिता पुत्र ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क

0

चलती स्विफ्ट डिजायर में लगी आग, पिता पुत्र ने कूदकर बचाई जान

कोरबा। दर्री हसदेव बराज के निकट ध्यानचंद चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई और कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। समय रहते सवार पिता पुत्र ने कूदकर जान बचाई।कार को जलती देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए। हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक हसदेव बराज ऊपर दर्री ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 12 एएन 4455 में सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के निवासी संजीव जायसवाल जो कि कोरबा की ओर जा रहे थे, कि अचानक ध्यानचंद चौक में उनकी कार में आग लग गई। आग लगते देखा कर में बैठे पिता और पुत्र तत्काल कूदकर कार से उतरे और दूर भाग गए। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसईबी एवं व बालको की अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया । कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस तत्काल पहुंच गई। जांच के उपरांत ही पता चलेगा की कार में आग कैसे लगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…