MP: बकरी चराने जंगल में गया शख्स, चोरों ने हाथ-पैर बांधकर मार डाला; जांच मे… – भारत संपर्क

0
MP: बकरी चराने जंगल में गया शख्स, चोरों ने हाथ-पैर बांधकर मार डाला; जांच मे… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के बगदरी फॉल से सटे घने जंगल में बकरी चराने गए युवक की रस्सी से हाथ-पैर बंधी लाश मिली है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मौके से बकरियां भी गायब हैं और बकरियों को बांधने वाली रस्सी से युवक के हाथ पैर बंधे मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने बकरियां चोरी करने के बाद युवक की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ स्थानीय पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. फिलहाल पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
मृतक की पहचान जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के रहने बाले 55 साल के रघुनाथ मरावी के रूप में हुई है. वह शुक्रवार को अपनी बकरियों को चराने के लिए बगदरी के जंगलों में गया था. देर रात तक जब रघुनाथ घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. आसपास ढूंढ़ने के बाद परिजन शनिवार को सुबह जंगल की ओर तलाशी के लिए निकले. जंगल में एक पेड़ के पास रघुनाथ की लाश मिली.
शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे जिससे यह साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है. इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया. परिजनों के अनुसार रघुनाथ की हत्या के बाद उसकी बकरियां भी गायब थीं, जिससे उन्होंने बकरी चोरों पर हत्या का संदेह जताया है.
पुलिस ने किए सबूत इकट्ठे
घटना की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे इलाके की छानबीन की और सुराग जुटाने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा.
बकरी चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि रघुनाथ की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजन मानते हैं कि उसकी हत्या बकरी चोरी से जुड़े लोगों ने की है. इससे पहले भी कई बार जंगलों से बकरियां चोरी हुई हैं और कई लोग बकरी चोरी में गिरफ्तार भी हुए हैं. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि पाटन पुलिस की एक टीम जांच में जुटी है. इससे पहले बकरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए लोगों की कुंडलियां भी पुलिस खंगाल रही है. कितने चोर अभी जेल में है और कितने बाहर हैं सभी का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में अशांति की स्थिति! 1971 के आंदोलन के बुजुर्ग सेनानी और प्रोफेसर समेत 16… – भारत संपर्क| *जनता का बढ़ा भरोसा : इंडिया टुडे–MOTN सर्वे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…- भारत संपर्क| पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए…- भारत संपर्क| तीन चोर गिरफ्तार, पंप के चोरी गए केबल तार बरामद — भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क