MP: आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल के बाद आरोपी गिरफ्तार, दो गुटों में पत्थरबाजी औ… – भारत संपर्क

0
MP: आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल के बाद आरोपी गिरफ्तार, दो गुटों में पत्थरबाजी औ… – भारत संपर्क

बुरहानपुर में दो पक्षों में बवाल, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट डाला था, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी जमकरी नारेबाजी की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बुरहानपुर में इतवारा के रहने वाले एक युवक ने मुस्लिम समाज को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट किया था.पोस्ट में उसने धर्म विशेष की तुलना जानवर से की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हुई. यह मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई. लोगों बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन पहुंच गए और मामले की शिकायत की.
लोगों ने की नारेबाजी
लोगों ने इस दौरान इतवारा में जमकर नारेबाजी और अपना गुस्सा जाहिर किया. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था. इस बीच पुलिस की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिस वजह से गाड़ी में लगे शीशे भी टूट गए. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को वहां से जैसे-तैसे हटाया. यह घटना शनिवार रात 1 से 2:00 बजे की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें

क्या कहा पुलिस ने?
जांच में जुटी पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी थी.इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात हुई. घटना को लेकर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवा चेतन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही नारेबाजी करने वाले 6 लोगों भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की माने तो 100 से ज्यादा लोगों पर शांति भंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …