MP: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से… – भारत संपर्क

0
MP: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से… – भारत संपर्क

छिंदवाड़ा में कुएं के मलबे में दबे 3 मजदूर

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कुआं अचानक धंस जाने से एक महिला और दो पुरुष मलबे में दब गए. कुआं के धंसने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं मलबे में दबे मजदूरों के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मौके पर पहुंचे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि खुनाझिर खुर्द गांव में एक किसान के कुएं में गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान कुआं धसने से मलबे में तीन मजदूर दब गए,ये सभी सीहोर निवासी राशिद,बाशीद और शहजादी बताए जा रहे हैं. फिलहाल मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तीनों मजदूरों के चेहरे दिख रहे हैं, इसलिए ऑक्सीजन की भी कोई जरूरत नहीं है.
सकुशल निकाल लेने की जताई जा रही संभावना
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर चार एंबुलेंस को तैनात रखा गया है और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे. एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तीनो मजदूरों को निकालने हर संभव प्रयास कर रही है. देर रात तक पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.आगामी कुछ घंटों में तीनों मजदूरों को सकुशल निकाल लेने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मजदूरों की आवा अभी भी सुनाई दे रही है. कुएं में पानी भरने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में मोटर के द्वारा पानी निकालने के बाद पुनः रेस्क्यू का कार्य जारी है.
ब्लास्टिंग की वजह से हुआ हादसा
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुआं काफी पुराना था. खेतों में सिंचाई के लिए पानी कम पड़ने की वजह से ब्लास्टिंग कर उसे गहरा किया जा रहा था. उसी मलबे को निकालने का काम मजदूर कर रहे थे, लेकिन कुआं पुराना और कच्चा बना होने की वजह से ब्लास्टिंग के कारण और भी कमजोर हो गया था. मजदूर मशीन की सहायता से मलबा खाली कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.
रिपोर्ट : सावन पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपालवासियों को CM मोहन यादव की सौगात, सबसे बड़े फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन – भारत संपर्क| रतनपुर में भी आरंभ हुई नामांकन की प्रक्रिया, टिकट जारी नहीं…- भारत संपर्क| सुल्तान की शूटिंग के बीच जब स्कूटर लेकर निकल गए थे सलमान खान? दिल छू जाएगा एक्टर… – भारत संपर्क| सांप के सामने बन रहा था तुर्रम खां, प्राइवेट पार्ट पर ही काट लिया, Video हुआ वायरल| गांव में भी इंफ्लूएंसर बनकर कर सकते हैं खूब कमाई, खरीद लें ये सस्ते 5 डिवाइस – भारत संपर्क