MP: ई-बाइक में ब्लास्ट…घर में लगी आग, 11 साल की बच्ची की मौत, छुट्टियों म… – भारत संपर्क

0
MP: ई-बाइक में ब्लास्ट…घर में लगी आग, 11 साल की बच्ची की मौत, छुट्टियों म… – भारत संपर्क

विस्फोट के बाद ई-बाईक जलकर राख हो गई.
मध्य प्रदेश के रतलाम में ई-बाइक में हुए विस्फोट से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. ई-बाइक में विस्फोट के बाद घर में आग लग गई. हादसा रात में हुआ. उस दौरान परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. मृतक लड़की अपने नाना के घर छुट्टियां मनाने आई थी. पुलिस के मुताबिक, परिवारवाले रात में ई-बाइक को चार्जिंग में लगाने के बाद सो गए थे. विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है. विस्फोट में ई-बाइक के परखच्चे उड़ गए. बगल में खड़ी स्कूटी और अन्य सामान भी उसकी चपेट में आ गया, जिससे घर में आग लग गई. हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बड़ी मुश्किल से घर के अंदर फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. धुंए के कारण दम घुटने से नाना के घर आई 11 साल की बच्ची की मौत हो गई.
विस्फोट के बाद लग गई घर में आग
विस्फोट की घटना रतलाम के पीएनटी कॉलोनी लक्ष्मणपुरा क्षेत्र की है. यहां रहने वाले भगवती मौर्य के घर में ई-बाइक विस्फोट हुआ है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात परिवार वाले घर में ई-बाइक को चार्जिंग पर लगाकर सो गए. देर रात करीब 2:30 बजे बाइक में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि पूरे घर में आग लग गई. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग परिवार को बचाने पहुंचे. बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. लेकिन घर में सो रही 11 वर्षीय बालिका की दम घुटने से जान चली गई. हादसे में घर दो अन्य सदस्य घायल हो गए. उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नाना के घर आई थी मृतक बच्ची
घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ई-बाइक को जांच के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक बच्ची की पहचान अंतरा चौधरी के रूप में हुई है. वह भगवती मौर्य की नवासी थी. सर्दी की छुट्टी होने पर अंतरा अपनी मां के साथ नाना के घर आई हुई थी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रिपोर्ट- लालचंद राठौर/रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क