MP Board 10th,12th Result 2024 इस माह में होगा घोषित, नोट करें डेट | mpbse … – भारत संपर्क

0
MP Board 10th,12th Result 2024 इस माह में होगा घोषित, नोट करें डेट | mpbse … – भारत संपर्क

MP Board Results 2024 जल्द ही घोषित किया जाएगा. Image Credit source: getty images
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार हैं.नतीजे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in.in और mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे, जिसे छात्र अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. एमपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च में किया गया था. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किया जा सकता है.
एमबी बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी और एग्जाम में 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी और 6 लाख के करीब लड़के-लड़कियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हुई थी. लगभग 25,000 शिक्षकों मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें – UPSC CSE 2023 फाइनल रिजल्ट कब होगा घोषित?
कब घोषित होगा रिजल्ट?
एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि एमपी बोर्ड ने अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. रिजल्ट का साथ बोर्ट टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर सकता है. वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
MP Board Result 2024 कैसे करें चेक?

MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in.in पर जाएं.
होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब स्कोरकार्ड चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

2023 में क्या रहा पास प्रतिशत?
पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे 15 मई को जारी किए गए थे. 2023 में 10वीं में कुल 63.2 फीसदी और 12वीं में कुल 55.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जारी किया जाएगा. से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क