MP Board 5th, 8th Results 2024 कब होगा घोषित, कहां मिलेगी मार्कशीट? | MP Board…
MP Board 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. Image Credit source: file photo
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी इस माह में जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की है.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की जई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे 10 और 12वीं रिजल्ट से पहले घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट कब होगा घोषित? यहां जानें डेट
MP Board 5th,8th Results 2024 कैसे करें चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
- संबंधित स्कूल के प्रकार पर क्लिक करें और उसका कोड बताएं.
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि पिछले बार एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं के परिणाम 15 मई को घोषित किए गए थे. कक्षा 5वीं की परीक्षा में 11,79,883 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और 9,70,701 पास हुए थे. कुल पास प्रतिशत 82.27 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 10,66,405 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 8,11, 433 पास हुए थे और पास प्रतिशत 76.09 फीसदी दर्ज किया गया था.
वहीं पिछली बार एमपी बोर्ड ने 25 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 8,15,364 लड़के लड़कियां शामिल हुए थे, जिनमें से 5,15,955 पास हुए थे और कुल पास प्रतिशत 63.2 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं 12वीं का रिजल्ट 55.28 फीसदी दर्ज किया गया था. एग्जाम में 7,27,044 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 4,01,366 पास हुए थे.
इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत आयोजित की गई थी. बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है.