MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब दो बार होंगे…
![MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब दो बार होंगे… MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब दो बार होंगे…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/board-pariksha-1024x576.jpg?v=1739233094)
![MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब दो बार होंगे मुख्य एग्जाम MP Board Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब दो बार होंगे मुख्य एग्जाम](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/board-pariksha.jpg?w=1280)
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की दो बार होगी परीक्षाImage Credit source: Sushil Kumar/HT via Getty Images
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है. परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है. अब बोर्ड की दो मुख्य परीक्षाएं होंगी. दूसरी परीक्षा फेल होने वाले छात्रों के लिए रहेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह लागू किया गया है. इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार होगा. ये फैसला शिक्षा सत्र 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा.
गुजरात और छत्तीसगढ़ के बाद अब दो मुख्य परीक्षाओं का मॉडल मध्य प्रदेश में भी लागू होने जा रहा है. पिछले साल से गुजरात और छत्तीसगढ़ में ये मॉडल लागू हो चुका है. मध्य प्रदेश में हर साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र शामिल होते हैं.
कब शुरू होगी बोर्ड परीक्षा?
24 फरवरी से बोर्ड परीक्षा आयोजित होने वाली है. मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में दूसरे अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाओं में विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर छात्रों की मुख्य अंक सूची तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें
अभी तक एक विषय में फेल होने पर छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होते थे. वहीं फेल विद्यार्थी राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा देते थे, लेकिन अब दूसरे अवसर की मुख्य परीक्षा में पूरक की पात्रता वाले या कई विषयों में फेल विद्यार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी.
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
अब एक या अधिक विषय में फेल विद्यार्थी दूसरे अवसर की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. पिछले साल 10वीं और 12वीं में करीब 2.20 लाख छात्रों को पूरक मिली थी, वहीं 5.60 लाख छात्र फेल हुए थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल की साधारण सभा की बैठक में यह फैसला लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा दिया गया है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: छात्र ऐसे दूर भगाएं डिप्रेशन, परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने दिए टिप्स