MP: कार में कारोबारी ने सुसाइड नोट छोड़ा, होटल के बाहर खुद को मार ली गोली, … – भारत संपर्क

अस्पताल में भर्ती कारोबारी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक कारोबारी ने एक होटल के बाहर खुद को गोली मार ली. गोली कंधे के आर-पार हो गई. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. कारोबारी की कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
कारोबारी का नाम आशीष गुप्ता है. आशीष कार से होटल पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक, गोली मारने से पहले कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. पुलिस ने कार से एक अवैध पिस्टल को भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के दाल बाजार इलाके में रहने वाला आशु उर्फ आशीष गुप्ता शहर के बड़े हुंडी कारोबारी हैं. पिछले दिनों आशु पर करोड़ों रुपए गबन करने का स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात झांसी रोड थाना अंतर्गत एक निजी होटल के बाहर कार सवार आशु ने खुद को पिस्टल से गोली मार ली थी.
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया
होटल संचालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में आशु को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. हालांकि आशु की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
पुलिस आशु के बयान देने का इंतजार कर रही
पुलिस की मानें तो आशु ने सुसाइड नोट में आत्मघाती कदम उठाने की असल वजह का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं किया है. आशु फिलहाल बोलने में असमर्थ है और उसका इलाज जारी है. लिहाजा पुलिस आशु के बयान देने का इंतजार कर रही है. तभी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर हुंडी कारोबारी ने अपनी जान देने की कोशिश क्यों की है.