MP: नदी में मिली कार, अंदर से निकले देवर भाभी के कंकाल… हादसा या हत्या; प… – भारत संपर्क

0
MP: नदी में मिली कार, अंदर से निकले देवर भाभी के कंकाल… हादसा या हत्या; प… – भारत संपर्क

मुरैना में कार में मिले दो कंकाल
मध्य प्रदेश के मुरैना में क्वारी नदी में एक कार मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कार को जब पानी से बाहर निकाला गया तो उसके अंदर 2 कंकाल मिले हैं. यह कंकाल एक महिला और एक पुरुष का है. बताया जा रहा है कि यह पुरुष और महिला देवर भाभी हैं और इनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह दोनों ही करीब साढ़े चार महीने पहले घर से भागे थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के गोपी गांव का है. यहां से क्वारी नाम की नदी निकली है. नदी की सफाई के लिए जब स्टॉप डैम के गेट खोले गए तो जलस्तर धीरे-धीरे कम हो गया. जैसे ही जलस्तर कम हुआ तो उसके अंदर से कार दिखाई दी है. यह कार काई और नदी में उगने वाले पौधें से पूरी तरह से ढक गई थी. कार देखकर जब ग्रामीणों ने अंदर झांकने की कोशिश की तो उनकी रूह कांप गई. कार के अंदर दो कंकाल पड़े हुए थे.
कार को क्रेन की मदद से जैसे-तैसे बाहर निकाला गया है, इसके बाद उसके अंदर से कंकाल निकाले गए. पुलिस ने जब कार और कंकालों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह दोनों कंकाल अंबाह थाना क्षेत्र के छत्ते का पुरा के रहने वाले मुकेश के परिजनों के हैं. मुकेश सखबार की पत्नी मिथलेश और उनके चचेरे भाई नीरच के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि यह दोनों 6 फरवरी को अपने घर से भाग गए थे.
इसके बाद मिथलेश के पति मुकेश ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा है कि यह मामला ऑनर किलिंग का है या फिर देवर-भाभी जिस कार से भागे थे वह नदी में खुद ही जा गिरी और दोनों की मौत हो गई. दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है.
वहीं मृतका मिथलेश के पति का कहना है कि मिथलेश 6 फरवरी को मार्केट के बहाने घर से बाहर निकली थी, वहीं उसका चचेरा भाई नीरज पहले से ही कार लेकर तैयार था. करीब 7 दिन बात 14 फरवरी को लंबे इंतजार के बाद मुकेश ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट – अमर सक्सेना / मुरैना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: वाहन चेकिंग के वक्त थार में बैठकर आए बदमाश, मंडी ASI को दौड़ा-दौड़ाकर प… – भारत संपर्क| UP: झाड़-फूंक के नाम पर की छेड़छाड़, महिला ने मौलाना को पंचायत के बीच पीटा – भारत संपर्क| दुबई में बैठा मास्टरमाइंड, मुजफ्फरपुर में चला रहा था ठगी का धंधा… ऐसे हुआ…| गंगरेल में होगा 5-6 अक्टूबर को होगा जल-जगार महोत्सव – भारत संपर्क न्यूज़ …| 3 अक्टूबर से शुरू हैं नवरात्रि, डांडिया और गरबा नाइट के लिए चुनें ऐसे आउटफिट